3 Idiots के असली फुन्सुक वांगडू ने बनाया कार से एक शानदार घर
आपको आमिर खान की 3 Idiots फिल्म तो याद ही होगी, जिसमे आमिर खान ने फुन्सुक वांगडू नामक किरदार को निभाया था| फिल्म में आमिर लद्दाख में रहकर बच्चों को पढ़ने का काम करते हुए हमने देखा है| यही काम सोनम वांगचुक वर्षो से कर रहे है| आज हम आपको उनके नए अविष्कार के बारे में बताने जा रहे है|



सोनम ने हाल ही में एक गाडी का इस्तेमाल करके घर बनाया है| इस घर की छत बनाने में गाड़ी के ऊपरी हिस्से का इस्तेमाल किया गया है| इसके बाद से सोशल मीडिया पर इस घर की तस्वीर वायरल होने लगी है|
महिंद्रा कंपनी के सीईओ आनंद महिंद्रा ने भी अपने ट्विटर पर इसकी तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि ‘यह तस्वीर मेरे दोस्त सोनम वांगचुक ने लद्दाख से हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ़ अल्टरनेटिव से भेजी है| ये वो इंस्टिट्यूट है जहाँ कोई भी चीज बेकार नहीं जाती|’

इस ट्वीट के बाद सोनम वांगचुक बताते है कि घर की छत के रूप में लगाई गयी गाडी ने साल १९९७ से २००७ तक इंस्टिट्यूट के इस्तेमाल की जा रही थी| जिसे बाद में ये नया रूप दिया गया|
हमारे देश में जीप जैसी गाड़ियों को मजबूत और लम्बे समय तक टीके रहने के लिए बनाया जाता है, ऐसे में १० साल पुराने डीजल वाहन और १५ साल पुराने पेट्रोल वहां जो वायु प्रदुषण को बढ़ाते है उनसे ऐसे घर बनाने के प्रयोग काफी सराहनीय है|
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर करें और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें|
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
७ अजूबों में शामिल करने लायक है ये जगहें – फिर भी नहीं है शामिल
गूगल में काम करने का लोग देखते है सपना, मरने के बाद भी मिलती है सैलरी