बिजली के झटकों का कोई असर नहीं होता इस लड़के पर
दोस्तों, बिजली के एक हलके के झटके से हम लोग डर जाते है और इतना डर जाते है कि कुछ दिनों तक तो बिजली से जुडी किसी भी वस्तु को चुने से भी कतराते है| अगर यही बिजली का झटका जोरदार लगे तो किसी भी इंसान की जान भी जा सकती है| इसीलिए ऐसी चीजों से दूर रहना ही हम लोग बेहतर समझते है| लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सख्स के बारे में बताने जा रहे है| जिस पर बिजली के किसी भी प्रकार के झटकों का कोई असर नहीं होता है|
हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले इस लड़के का नाम दीपक जांगड़ा है| १९ वर्षीय दीपक के शरीर पर सिर्फ घरों में सप्लाई होने वाला २४० वोल्ट्स के करंट ही बेअसर नहीं है बल्कि दीपक का दावा है कि ११००० वोल्ट्स का करंट भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है| जी हाँ दोस्तों, इस बात को साबित करने के लिए लोगों ने दीपक के साथ कई प्रयोग भी किये है और हर बार दीपक की ही जीत हुई है|
दीपक को ऐसे करंट को झेलने की ताकत का अंदाजा तब लगा जब एक बार ट्यूबवेल की खुली तारों को इसने अपने हाथों से जोड़ दिया था| अपने दोस्तों को इसके बारे दीपक ने बताया, मगर किसी ने भी इस पर विश्वास नहीं किया| आखिरकार लाइव डेमो देने के बाद ही सारे लोगों को इस पर विश्वास हुआ|
इतना ही नहीं दीपक ने ४४० वोल्ट्स के करंट को पानी से भरी एक बाल्टी में डालकर, उस बाल्टी के अंदर हाथ डालकर भी लोगों को बताया और बाल्टी का पानी गरम तक उसमे हाथ रखा| दीपक को लोगों ने डॉक्टर को दिखने की सलाह भी दी और डॉक्टर को दिखाया भी गया| ब्लड टेस्ट से लेकर हर एक टेस्ट किये गये मगर सारी रिपोर्ट नॉर्मल रही|