यह सुनकर आप दंग रह गए होंगे कि बीयर पीते हुए योग, कोई कैसे कर सकता है? दोस्तों, यह सच है| आपको बता दें कि बैंकॉक और थाईलैंड के लोग बीयर की बोतल संग योगा कर रहे है|
इस योग के मुताबिक बीयर योग में एक से २ घंटे के सेशन में एक से २ बोतल बीयर पीया जाता है| अब तो यह आलम है कि देखते ही देखते ये योगा मेलबोर्न और सिडनी जैसे शहरों में भी जा पहुंचा है और कई लोग इस बीयर योग को पसंद भी कर रहे है| लोग इस लाइफस्टाइल को अपने जीवन में बड़ी ही आसानी से शामिल कर रहे है|
इस योग को करने से पहले थोड़ी बीयर पी जाती है| जिससे मन शांत हो जाता है और योग में ध्यान लगना शुरू होता है| योग करते समय सर पर बीयर की बोतल को बैलेंस करके भी रखा जाता है और धीरे-धीरे ध्यान केंद्रित किया जाता है|
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर करें और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा|