रानू मंडल नामक इस महिला को अब पहचान बताने की जरुरत तो नहीं, फिर भी जानकारी के लिए बता दें कि ये वो ही महिला है जिनका रेलवे स्टेशन पर गाया हुआ गाना सोशल मीडिया पर भयानक रूप से वायरल हुआ था।

३० जुलाई को फेसबुक पर लता मंगेशकर का गीत ‘एक प्यार का नगमा है’, जब रानू मंडल की आवाज़ में अपलोड किया गया तो रानू मंडल की जिंदगी में ऐसा बदलाव आया जिसके बारे में रानू ने कभी सोचा भी नहीं था। रानू का गाना जिसने भी सुना वो यही सोचने लगे कि काश इन्हें हिंदी फिल्मों में गाने का मौका मिलता।

सोशल मीडिया कैसे किसी इंसान की जिंदगी बदल देता है, इसका जीता जागता उदहारण रानू मंडल है। रानू का गाया हुआ ये गीत बॉलीवुड के सितारों तक पहुंचा, जिसके बाद संगीत निर्देशक हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया।

दरअसल, रानू मंडल को सोशल मीडिया से मिली पहचान के बाद मुंबई के एक रियलिटी शो ‘सारेगामा कारवां’ में गाने के लिए बुलाया गया, उनका मेकओवर किया गया। ऐसे ही ‘सोनी एंटरटेनमेंट’ के रियलिटी शो ‘सुपर सिंगर’ में इन्हें बुलाया गया जहां हिमेश रेशमियां ने इन्हें अपनी फिल्म में एक गाना गाने का मौका दिया।
अतीन्द्र चक्रवर्ती उस समय पश्चिम बंगाल के ‘राणाघाट’ स्टेशन पर मौजूद थे जहां रानू मंडल गाना गा रही थी। अतीन्द्र ने यह वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया। इसके बाद जो हुआ उससे तो आप सब वाकिब है।

वीडियो के वायरल होने के बाद रानू को कई संगीतकार और स्टेज शो करने वालों ने संपर्क करने की कोशिश की। रानू जिस समय हिमेश रेशमिया के साथ गाना रिकॉर्ड कर रही थी उस समय उनके साथ स्टूडियों में अतीन्द्र भी मौजूद थे। अतीन्द्र को खुद भी यकीन नहीं हो रहा कि कैसे उनके एक वीडियो ने एक महिला की जिंदगी बदलकर रख दी।

हिमेश रेशमिया की आने वाली फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ में रानू ने ‘तेरी मेरी कहानी’ ये गीत गाया है।रानू को मौका देने के लिए अतीन्द्र ने हिमेश रेशमिया का शुक्रिया अदा किया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से अतीन्द्र लगातार रानू के संपर्क में और उनके साथ रहे है। पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतीन्द्र राणाघाट में ही रहते है।

एक वीडियो के कारण अब रानू की इस नयी जिंदगी में खुशियां ही खुशियां है। इसी वीडियो ने रानू को अपनी दस साल से बिछड़ी बेटी से भी मिला दिया। वीडियो देखने के बाद उनकी बेटी घर पर जाकर उनसे मुलाक़ात की। इस पर रानू ने कहा कि ये मेरा दूसरा जन्म है और मैं इसे बेहतर बनाने की हर तरह से कोशिश करूंगी।

दोस्तों, अतीन्द्र जैसे शख्स जिसने इनका वीडियो बनाया और शिखर तक पहुंचने में रानू की मदद की उनके लिए एक सलाम तो बनता है। अगर आपको हमारी यह जानकारी ‘इस शख्स का हाथ है रानू मंडल की कामयाबी के पीछे, ऐसे बदली रानू की जिंदगी’ अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में लिखकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ही नहीं, बेहतरीन शायरा भी थी मीना कुमारी
इस वजह से लाल बहादुर शास्त्री को मीना कुमारी से मांगनी पड़ी थी माफ़ी