चाय ना मिलने पर अभिनेता अमजद खान ने कर दी थी ऐसी हरकत
सिनेमा जगत में अपने असल नाम से कम और गब्बर सिंह के नाम से ज्यादा पहचाने जाने वाले अभिनेता अमजद खान एक बेहतरीन अभिनेता थे। परदे पर गब्बर सिंह के किरदार को बखूबी निभाने वाले अमजद खान को आज भी दुनिया गब्बर सिंह के रूप में याद किया करती है। अपने काम के दौरान अमजद खान को चाय पीने की लत थी, लेकिन एक दिन जब उन्हें चाय नहीं मिली तो उन्होंने कुछ ऐसा किया जो कोई सोच भी नहीं सकता। चलिए जानते है क्या है किस्सा?


फिल्म ‘शोले’ में गब्बर सिंह का किरदार निभाने वाले अमजद खान इस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे। इस फिल्म की कहानी जावेद अख्तर और सलीम खान ने साथ में मिलकर लिखी थी। उन्हें अमजद खान की आवाज़ गब्बर के किरदार के हिसाब से दमदार नहीं लगी। इसके पहले वो इस किरदार के लिए अभिनेता डैनी को लेना चाहते थे। मगर किस्मत से कुछ ऐसा हुआ कि अमजद खान को इस किरदार के लिए चुना गया और उन्होंने इतिहास बना डाला।


अमजद खान से जुड़े कुछ किस्से ऐसे है जो उनके दोस्तों और शूटिंग के दौरान काफी मशहूर थे। उनको चाय पीने का बड़ा शौक था। हर रोज वो करीब ३० कप चाय तक पी जाया करते थे। लेकिन अगर उन्हें चाय ना मिले तो काम करना बेहद मुश्किल हो जाया करता था।

ऐसे ही एक दफा वो पृथ्वी थिएटर में एक नाटक का रिहर्सल कर रहे थे। उस दौरान उन्हें चाय नहीं मिली जिससे वो परेशान हो गए। सेट पर जब उन्होंने इस बारे में पुछा तो खबर लगी कि चाय बनाने के लिए दूध ख़त्म हो गया है। बस, फिर क्या था अपनी चाय की तलब मिटाने के लिए अमजद खान अगले दिन सेट पर एक नहीं बल्कि दो भैसें लाकर बांध दी और चाय वाले को हिदायत दी कि चाय बनती रहनी चाहिए।


चाय पीने की लत जितनी इनको थी उतनी शायद ही किसी और को रही होगी और दोस्ती के मामले में भी वो किसी से पीछे नहीं थे। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ उनकी बेहद गहरी दोस्ती थी। इन दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया जो सुपरहिट भी रही। इन दोनों की अधिकतर फिल्मों में अमिताभ बच्चन हीरो रहा करते थे और अमजद खान उस फिल्म में खलनायक की भूमिका में नज़र आया करते थे।


दोस्तों, आपको अमजद खान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी वाली कौन सी फ़िल्में पसंद है? कृपया कमेंट बॉक्स में लिखकर उनके नाम जरूर बताइयेगा और यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर करना मत भूलियेगा।
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
आमिर खान करते थे श्रीदेवी से प्यार, डरते थे उनके सामने जाने से
शोले – धर्मेंद्र की इस गलती से अमिताभ बच्चन की चली जाती जान
अमिताभ के हाथ का जलना ऐसे बन गया उनका स्टाइल
जब राज कपूर ने भरी पार्टी में राजकुमार को कहा ‘तुम एक हत्यारे हो’
One thought on “चाय ना मिलने पर अभिनेता अमजद खान ने कर दी थी ऐसी हरकत”