ओवरटॉन ब्रिज – रहस्यमयी है यहाँ कुत्तों का आत्महत्या करना
हमने अब तक इंसानो के सुसाइड पॉइंट के बारे में तरह तरह के किस्से तो सुने ही है, पर क्या हमने कभी ये सुना है कि कुत्ते भी कभी आत्महत्या कर सकते है?, नहीं ना? तो चलिए आज हम आपको ओवरटॉन ब्रिज नामक जगह के बारे में बताने जा रहे है, जहाँ कुत्ते आत्महत्या करते है।

ओवरटॉन ब्रिज
साल १८९५ में एच. ई. मिलनर के द्वारा बनाया हुआ यह ब्रिज स्कॉटलैंड के डम्बर्टन नामक जगह पर स्थित है। यह ब्रिज ६० के दशक में सुर्ख़ियों में आया, जब यहाँ एक एक करके यहाँ के कुत्तों ने आत्महत्या करना शुरू किया था। सिलसिला रुका नहीं और ऐसे यहाँ ६०० से भी ज्यादा कुत्तों ने आत्महत्या कर ली।
बिना किसी कारण के एक ही खास जगह और ब्रिज के एक ही तरफ से कूदने पर कुत्ते करीब ५० फ़ीट गहरे खड्डों में पड़े पत्थरों से टकराकर मर जाते थे और यदि इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी कोई कुत्ता बच जाता तो वह फिर से ब्रिज पर जाकर दोबारा वहां से कूद कर अपनी जान दे देता था।

इस तरह से लगातार कुत्तों की आत्महत्या करने के बाद ब्रिज पर चेतावनी वाले बोर्ड लगा दिए गये। मगर ऐसा क्या रहस्य है इस पत्तर के ब्रिज में जो इन कुत्तों को आत्महत्या करने पर मजबूर करता है, यह आज तक सुलझ नहीं पाया है।

हद तो तब हो गयी, जब १९९४ में वहां से गुजर रहे केविन मोय नमक व्यक्ति ने अपने दो महीने के बच्चे को ब्रिज की उसी खास जगह से नीचे फेंक दिया और खुद ने भी नीचे कूदने की कोशिश की पर साथ चल रही उसकी डरी हुई पत्नी ने उसे पकड़ कर खींच लिया।

बच्चे की मृत्यु हो गयी और उसका पिता मोय बच तो गया था, पर उनसे दोबारा घर पर चाकू से अपने हाथ की नसें काट ली। कटघरे में मोय ने बच्चे को मारने का कारण उस बच्चे का शैतान होना बताया तो अदालत ने उसे पागल करार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया था।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
गूगल में काम करने का लोग देखते है सपना, मरने के बाद भी मिलती है सैलरी
दुनिया का सबसे मीठा फल जो डाइबिटीज वालों के लिए है वरदान