बॉलीवुड की फिल्मों में अक्सर आपने किसी हीरो या फिर हीरोइन को अपनी हाथ की कलाई काटकर आत्महत्या की कोशिश करते जरूर देखा होगा। ऐसे ही किसी अभिनेत्री ने निर्देशक सुभाष घई से परेशान होकर अपने हाथ की कलाई काट ली हो। चलिए आज हम आपको ऐसे ही एक किस्से के बारे में बताते है।बड़े नामों में एक नाम सोनिका गिल का भी है, जिन्होंने इससे पहले कई बी ग्रेड की फिल्मों में काम किया था और ये फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली थी।
जब फिल्म की शूटिंग ख़त्म हो जाया करती तो उसके बाद होने वाली रैप अप पार्टी में सुभाष घई और सोनिका एक बार फिर से आमने-सामने आ गए। बात बहुत बढ़ गयी। सोनिका ये लगने लगा कि सुभाष घई उन्हें जान-बूझकर लोगों के सामने अपमानित कर रहे है। वो काफी निराश हो गयी और गुस्से में उन्होंने अपनी कलाई काट ली।
‘आई एम डी बी’ (IMDb) के मुताबिक इस खबर को ‘स्टारडस्ट’ मैगजीन ने भी कवर किया था। बाद में जब इस बारे में सोनिका से पुछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। लेकिन जब सुभाष घई से इस घटना के बारे में पुछा गया, तो उन्होंने कलाई काटने की बात तो मानी, मगर इसके पीछे की वजह उन्होंने सोनिका की पर्सनल दिक्कतों को बताया।
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
जब शक्ति कपूर ने हद पार की तो मिथुन चक्रवर्ती ने लगा दिया था थप्पड़
जब सनी देओल के मुंह पर जानबूझ कर थूका था अनिल कपूर ने
जब उर्मिला मातोंडकर को थप्पड़ मारा रामगोपाल वर्मा की पत्नी ने