‘सत्यम शिवम् सुंदरम’ – क्यों इस फिल्म से राजकपूर ने निकाला था राजेश खन्ना और डिंपल को
ऐसा क्या हुआ कि बॉलीवुड में शोमैन का दर्जा रखने वाले अभिनेता राजकपूर साहब ने उस समय के बेहद सफल कलाकार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया को अपनी फिल्म ‘सत्यम शिवम् सुंदरम’ से बाहर निकालना पड़ा। चलिए हम आपको बताते है ये किस्सा।
फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ की नाकामयाबी ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्माता-निर्देशक राज कपूर को अंदर से पूरी तरह तोड़ दिया था। इसके बावजूद राज कपूर ने हिम्मत नहीं हारी। ऐसे समय में राज कपूर को एक बड़ी हिट फिल्म की जरुरत थी। ऐसे में एक मैगजीन में छपी कहानी ने उन्हें फिर से एक फिल्म बनाने का विषय दे दिया था। इस फिल्म की कहानी थी एक कमसीन जोड़ें की। आर्थिक तंगी के चलते राज कपूर ने अपने बेटे ऋषि कपूर और चुन्नीलाल कपाड़िया की बेटी डिंपल कपाड़िया को फिल्म में लेने का फैसला कर लिया और फिल्म ‘बॉबी’ की शूटिंग शुरू कर दी। ऋषि कपूर और डिंपल फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दूसरे के काफी करीब आ चुके थे। खबर तो यहां तक थी कि ऋषि कपूर जल्द ही डिंपल को प्रपोज़ भी करने वाले थे।


इस तरह राजेश खन्ना ने डिंपल की पहली ही फिल्म ‘बॉबी’ की शूटिंग के दरम्यान ही उनसे शादी कर ली। शादी के समय डिंपल की उम्र महज १६ साल थी और राजेश खन्ना ३१ साल के थे। इस शादी से अगर कोई सबसे ज्यादा परेशान था तो वो थे राज कपूर साहब। राज कपूर सोच रहे थे कि उनकी फिल्म ‘बॉबी’ की शूटिंग अभी पूरी नहीं हो पायी है और इसी बीच उनकी फिल्म की हिरोइन डिंपल ने शादी कर ली है। शादी के बाद राजेश खन्ना और डिंपल दोनों भी हनीमून पर चले गए। इससे राज कपूर की फिल्म ‘बॉबी’ की शूटिंग रुक गयी। हालांकि शादी के पहले राजेश खन्ना ने राज कपूर से कहा था कि वो फिल्म की शूटिंग में रूकावट नहीं आने देंगे। मगर जब शूटिंग की बात आती तो राजेश खन्ना, डिंपल को लेकर फरार हो जाते थे।


दोस्तों, राज कपूर ने राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया को अपनी फिल्म ‘सत्यम शिवम् सुंदरम’ से निकालकर ठीक किया था या नहीं और अगर इन्हें नहीं निकलते तो क्या ये फिल्म हिट साबित होती? कृपया अपना जवाब कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइयेगा और जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा।
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
जब नशे में ऋषि कपूर को पीटने निकले थे संजय दत्त
इस वजह से देव आनंद ने आत्महत्या करने का ले लिया था फैसला
आखिरी दिनों में ठेले पर गया था इस बॉलीवुड अभिनेत्री विमी का शव