विश्व की एकमात्र बिल्डिंग, जिसके बीच में से गुजरता है एक्सप्रेस हाईवे
गेट टावर बिल्डिंग
जापान के ओसाका में स्थित गेट टावर बिल्डिंग किसी साइंस फिक्शन फिल्म की बिल्डिंग का आभास देती है| यह बिल्डिंग विश्व की एकमात्र बिल्डिंग है जिसके बीच में से एक्सप्रेस हाईवे गुजरता है और ऊपर व नीचे की तरफ लोग रहते है| इस बिल्डिंग का डिज़ाइन अजूसा सेकेई और यमातो निशिहरा ने किया है| इस गोलाकार बिल्डिंग में डबल कोर कंस्ट्रक्शन किया गया है| बिल्डिंग की लिफ्ट हाईवे के तीन मालों पर नहीं रूकती है|
हाईवे बिल्डिंग से सटा हुआ नहीं है, इसके नीचे बना ब्रिज हाईवे को सहारा देता है| हाईवे के आस-पास एक ख़ास स्ट्रक्चर बनाया गया है जो गाड़ियों के शोर और वायब्रेशन को बिल्डिंग में जाने से रोकता है| इस बिल्डिंग की छत पर एक हैलीपेड भी बना है|
७ अजूबों में शामिल करने लायक है ये जगहें – फिर भी नहीं है शामिल
साल १९९२ में बनकर तैयार हुई इस बिल्डिंग का नक्शा साल १९८२ में तैयार किया गया था| मगर इसके परमिट को रोक दिया गया था| जिसका कारण यहाँ पहले ही हाईवे के निर्माण की योजना थी जो पहले से ही तैयार की गयी थी| लेकिन इस बिल्डिंग की इस जगह के मालिक ने हार नहीं मानी और पांच साल तक एक्सप्रेस कॉर्पोरेशन के साथ उनका विवाद चलता रहा|
इसके बाद साल १९८९ में सिटी प्लानिंग और हाईवे कानूनों में कुछ बदलाव लाये गए और इस बिल्डिंग को बनाने की अनुमति मिल गयी| यह बिल्डिंग जापानी इंजीनियरिंग का एक बेहतरीन नमूना है तथा जापान का एक प्रमुख टूरिस्ट अट्रैक्शन भी है|
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
अमिताभ बच्चन ने शत्रुघ्न सिन्हा की तब तक की थी पिटाई जब तक बचाने नहीं आये शशि कपूर
अनिल कपूर को हीरो बनने के लिए लेने पड़े थे पैसे उधार, इन दोनों कलाकारों ने की थी मदद