गाली-गलौच करने वाले गुलशन ग्रोवर को इस इंसान ने पीटा
बॉलीवुड में अपनी बेडमैन की छवि बनाने वाले गुलशन ग्रोवर अपने करियर के शुरुवाती दौर में अपने साथ काम करने वाले कलाकारों से उलझने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे। इसी चक्कर में वो एकबार अनिल कपूर और फिल्म निर्माता-निर्देशक राजीव राय से उलझ गए। मगर इन दोनों के साथ लड़ाई का नतीजा अलग-अलग रहा। चलिए जानते है क्या था मामला?साल १९८९ की सुपरहिट फिल्म ‘राम लखन’ की शूटिंग के दौरान अनिल कपूर और गुलशन ग्रोवर के बीच एक जबरदस्त फाइट सीन रखा गया था। इस सीन में अनिल कपूर रस्सी के सहारे कूदकर गुलशन ग्रोवर की पिटाई करते है।
जब संजय दत्त को मारने के लिए घूम रहे थे ४ शूटर
उस वक़्त को गुलशन ग्रोवर ने कुछ नहीं कहा, मगर दूसरे दिन वो अनिल कपूर के घर जा पहुंचे और गाली-गलौच करने लगे। गुलशन ग्रोवर को अपने घर में घुसकर गालियां देते हुए देख अनिल कपूर वहां से निकल लिए। ऐसे में बोनी कपूर ने गुलशन को जैसे-तैसे समझाकर उनके घर भेज दिया। ये अनिल कपूर की शराफत ही थी कि उन्होंने इस दुश्मनी को ज्यादा तूल नहीं दिया मगर निर्माता-निर्देशक राजीव राय इस मामले में गुलशन ग्रोवर पर भारी साबित हुए। राजीव राय ने गुलशन ग्रोवर को फिल्म ‘विश्वात्मा’ के विलेन के रोल के लिए साइन किया था। इस फिल्म के लिए राजीव राय ने गुलशन को बिना मूछों के काम करने की लिए कहा, जिसके लिए गुलशन मान भी गए।
मगर गुलशन ग्रोवर अगले दिन सेट पर आये ही नहीं और यहां तक कि राजीव का फ़ोन भी उठाना बंद कर दिया। कुछ दिन इंतज़ार करने के बाद राजीव राय का पारा आसमान चढ़ गया।
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
अमिताभ बच्चन ने शत्रुघ्न सिन्हा की तब तक की थी पिटाई जब तक बचाने नहीं आये शशि कपूर
अनिल कपूर को हीरो बनने के लिए लेने पड़े थे पैसे उधार, इन दोनों कलाकारों ने की थी मदद
जब जया बच्चन को डॉक्टरों ने अमिताभ से आखिरी बार मिल लेने को कहा