दुनिया का सबसे खूबसूरत गाँव जहां नहीं है सड़कें
नीदरलैंड (हॉलैंड) के ‘गिएथूर्न’ नामक यह गाँव, एक प्रसिद्ध खूबसूरत पर्यटक स्थल है जो कि दक्षिण का वेनिस या नीदरलैंड का वेनिस के नाम से भी जाना जाता है| यहाँ पर साल भर पर्यटकों की भीड़ लगी होती है, क्यूंकि यह एक सपनों का गाँव है| यह एक ऐसा खूबसूरत गाँव है जहाँ की ख़ूबसूरती और सादगी देखकर वहीँ पर बस जाने का मन करता है|

चाय ना मिलने पर अभिनेता अमजद खान ने कर दी थी ऐसी हरकत
खूबसूरत गाँव
इस गाँव की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पूरा गाँव नहरों से घिरा हुआ है| इस गाँव में एक भी गाड़ी या बाइक नहीं है, क्यूंकि इस गाँव में एक भी सड़क ही नहीं है| जिस किसी को भी कहीं जाना हो वह नांव के सहारे ही जा सकता है| यहाँ नहरों में इलेक्ट्रिक मोटर से नांव चलती है और कम शोर होने की वजह से लोगों को शिकायत भी नहीं रहती है| नहरों के एक किनारे से दूसरे किनारे पर जाने के लिए नहर के ऊपर लकड़ी के पूल बनाये गए है|
इन नहरों के बनने के पीछे की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है, जो कि अनजाने में हुआ था| साल ११७० की बाढ़ के बाद जब लोग यहाँ रहने आये तो बाढ़ के कारण इस जगह पर बहोत मात्रा में पिट इकट्ठी हो गयी थी| पिट एक तरह की दलदली मिटटी और वनस्पतियों का मिश्रण होता है, जिसे ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है|


दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
आखिर क्यों बॉलीवुड अभिनेता कमल सदाना के पिता ने गोली मारकर ख़त्म कर दिया अपना परिवार
जब शक्ति कपूर ने हद पार की तो मिथुन चक्रवर्ती ने लगा दिया था थप्पड़
जब सनी देओल के मुंह पर जानबूझ कर थूका था अनिल कपूर ने
जब उर्मिला मातोंडकर को थप्पड़ मारा रामगोपाल वर्मा की पत्नी ने