वैसे तो ये कहावत बेहद मशहूर है कि जाको राखें साइयाँ, मार सके ना कोय, मगर इसके लिए ऊपरवाला किसी न किसी को फरिश्ता बनाकर आपके पास आपकी मदद के लिए भेजता है। हम आज आपको ऐसे ही एक किस्से के बारे में बताने जा रहे है, जिसमें बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक अनुराग बासु को भी एक फ़रिश्ते ने मदद की थी।



साल २००४ में बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अनुराग बासु जब फिल्म ‘तुमसा नहीं देखा’ के निर्माण में व्यस्त थे और उसी समय उनकी तबियत ख़राब होने लगी थी। बाद में यह फिल्म महेश भट्ट और मोहित सूरी ने पूरी की थी।



जब इस बात का पता निर्देशक महेश भट्ट को लगा तो महेश भट्ट ने मशहूर अभिनेता सुनील दत्त को इस बारे में बताने के लिए संपर्क करना चाहा, मगर उस समय सुनील दत्त किसी मीटिंग में थे। जिसके चलते महेश भट्ट ने उनके लिए संदेशा छोड़ दिया था।
महेश भट्ट का संदेशा मिलते ही सुनील दत्त ने उन्हें फ़ोन किया। महेश भट्ट ने उन्हें सारी बात बताई। सुनील दत्त ने महेश भट्ट को आश्वासन देते हुए कहा कि कैसे भी करके अगले ३ घंटों के भीतर वो अनुराग बासु के लिए टाटा अस्पताल में एक बेड का बंदोबस्त कर देंगे।



सुनील दत्त ने अपना किया हुआ वादा निभाया और अगले ३ घंटों में ही सुनील दत्त ने अनुराग के लिए बेड का इंतज़ाम कर लिया और ये भी सुनिश्चित किया कि इनका इलाज और देखभाल सही तरीके से हो।



दोस्तों, डॉक्टरों के मुताबिक़ अनुराग बासु के पास केवल २-३ महीनों का वक्त था और कैंसर के इलाज के दौरान अनुराग बासु करीब १७ दिनों तक वेंटीलेटर पर रहे थे। करीब ३ साल चले इस इलाज के दौरान अनुराग बासु ने लाइफ इन ए मेट्रो और गैंगस्टर जैसी फ़िल्में भी लिख डाली और ठीक होने के बाद इन फिल्मों के साथ और भी कई हिट फ़िल्में बनाई।



दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी ‘कैंसर के समय अनुराग बासु की इस बॉलीवुड अभिनेता ने की थी मदद’ अच्छी लगी हो तो कृपया ise लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
आमिर खान करते थे श्रीदेवी से प्यार, डरते थे उनके सामने जाने से
शोले – धर्मेंद्र की इस गलती से अमिताभ बच्चन की चली जाती जान
अमिताभ के हाथ का जलना ऐसे बन गया उनका स्टाइल
जब राज कपूर ने भरी पार्टी में राजकुमार को कहा ‘तुम एक हत्यारे हो’