इनके डर से Sharmila Tagore ने रातों रात अपनी फिल्म के उतरवाए थे बिकनी वाले पोस्टर
वैसे तो बॉलीवुड में ऐसे कई किस्से ऐसे है जो अपने आप में सुनने में बड़े अजीब से लगते है| ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे है किसी के डर से Sharmila Tagore ने रातों रात अपनी फिल्म के पोस्टर हटवा दिए थे| जब एक बार अपनी फिल्म के प्रीमियर के लिए दिल्ली गयी हुई थी| जहां उनकी मुलाकात टाइगर पतौडी जी से हुई थी| पतौडी भी शर्मीला टैगोर के फैन थे और शर्मीला से मुलाक़ात के बाद पतौडी को उनसे प्यार हो गया| जिसके चलते पतौडी जी ने शर्मीला के सामने शादी का प्रस्ताव भी रख दिया, मगर Sharmila Tagore ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और वापस बम्बई आ गयी|
Sharmila Tagore के ना कहने के बावजूद पतौडी जी ने हार नहीं मानी और शर्मीला जी को फूल भेजना शुरू कर दिया| इस बीच जब पतौडी जी को पता चला कि उन्हें ठंडी चीजें बहुत पसंद है तो पतौडी जी ने एक रेफ्रिजरेटर उन्हें तौफे में भेज दिया|

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा|
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
धर्मेंद्र की इस गलती से अमिताभ बच्चन की चली जाती जान
इस अभिनेता के कारण सदी के महानायक बन पाए अमिताभ बच्चन, ऐसे की थी मदद