Duniya Ka Sabse सक्रिय ज्वालामुखी, गिनिस बुक में भी दर्ज है इसका नाम
हमने दुनिया में कई तरह के ज्वालामुखियों के बारे में पढ़ा और सुना होगा| मगर आज हम जिस ज्वालामुखी के बारे में आपको बताने जा रहे है, इसे Duniya Ka Sabse सक्रिय ज्वालामुखी होने का दर्जा भी हासिल हुआ है|
किलाएवा – Duniya Ka Sabse सक्रिय ज्वालामुखी
अमेरिका के हवाई आइलैंड में स्थित किलाएवा नामक ये ज्वालामुखी सैकड़ों फ़ीट ऊपर उठता हुआ लोगों के घरों को तबाह करने में सक्षम रहा है| ये ज्वालामुखी साल 1983 से लगातार सक्रिय रहा है|
History of Burj Khalifa – ऐसे बनी दुनिया की सबसे बड़ी इमारत
इस ज्वालामुखी में करीब दो दर्जन से भी अधिक क्रेटर है, जिसमे से प्रमुख काल्डेरा नामक क्रेटर है| ज्वालामुखी की सक्रियता की वजह से ही आस-पास रहने वाले निवासियों को अपना-अपना घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा|
बता दें कि साल 1934 से साल 1952 के बीच केवल 18 सालों के लिए ये ज्वालामुखी निष्क्रिय रहा है| इस ज्वालामुखी की बराबरी के करीब आइसलैंड में आइजाफ़ालजोकुल, सिसिली में माउंट ऐटना और जापान में सकुराजिमा नामक ज्वालामुखी है|
Agra Fort – भारत के इस किले में कभी हुआ करता था कोहिनूर हीरा
आपको बता दें कि इस ज्वालामुखी को देवी पेले का घर माना जाता है| हवाइयन संस्कृति के हिसाब से पेले आग और ज्वालामुखियों की देवी है और जब वो परेशान होती है तो बड़े से बड़े आइलैंड को भस्म कर देती है|
अभी हाल ही में ये ज्वालामुखी करीब 21 माह तक लगातार फट रहा था, जिसकी वजह से यहाँ रह रहे करीब 1700 निवासियों को अपने घर छोड़कर जाना पड़ा| फटने पर इसके लावे से करीब 10,360 वर्ग किमी का क्षेत्र प्रभावित हुआ था|
दोस्तों, अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में लिखकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कीजियेगा|