Black Dolphin Jail – घुट-घुट के जीते है इस खतरनाक जेल के कैदी, सीधे चलने तक की नहीं है इजाजत
किसी भी देश का क़ानून मुजरिम को सजा देने के लिए या तो उसे मृत्युदंड देता है या फिर कारावास की सजा सुनाता है| वैसे तो हर जेल बेहद ही दर्दनाक होती है| मगर आज हम आपको Black Dolphin Jail के बारे में बताने जा रहे है जिसे दुनिया की सबसे खतरनाक जेलों में से एक माना जाता है|
Black Dolphin Jail (ब्लैक डॉलफिन जेल)
दक्षिणी रूस के ओरेनबर्ग शहर में स्थित इस जेल का नाम Black Dolphin (ब्लैक डॉलफिन) है| रूस और कजाकिस्तान के बॉर्डर पर स्थित इस जेल के बाहरी हिस्से में डॉलफिन की एक मूर्ती भी है, जिसे जेल में रह रहे कैदियों ने ही बनाया था|
कूबर पेडी – जमीन के नीचे बसा है ये गाँव, जो है बेहद खूबसूरत
इस जेल में बेहद ही सख्त तरीके से निगरानी रखी जाती है, जिसकी वजह से आज तक कोई भी कैदी इस जेल से फरार नहीं हो पाया है| जेल में करीब ७०० कैदी है, जिन्होंने कुल ३५०० हत्याएं की है|


ऐसा करने पर कैदियों को अंदाजा नहीं लग पाता है कि जेल की बनावट कैसी है या फिर यहाँ कौन सी चीजें है? बता दें कि इस जेल में केवल आजीवन कारावास प्राप्त मुजरिमों को रखा जाता है, जिनके लिए यह जगह किसी नरक से कम नहीं है|

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा|