क्या सच में रेखा का उनकी सेक्रेटरी फरज़ाना से है गलत संबंध
हिंदी सिनेमा की सदाबहार अभिनेत्री रेखा का जीवन कई किस्सों और अटकलों से भरा पड़ा है। कभी लोगों ने उनके सिन्दूर के पीछे का राज जानने की कोशिश की तो कभी उनकी सेक्रेटरी फरज़ाना के साथ उनके संबंधों में दिलचस्पी दिखाई।

१० अक्टूबर १९५४ के दिन चेन्नई में जन्मी रेखा की निजी जिंदगी किसी सस्पेंस से काम नहीं है। रेखा के साथ अक्सर पार्टियों, इवेंट्स, अवार्ड्स शो और यहां तक की संसद में भी एक लेडी को इनके साथ देखा जाता है। रेखा के साथ अक्सर नज़र आने वाली इस लेडी का नाम फरज़ाना है।

फरज़ाना,रेखा की परछाई मानी जाती है। वो करीब ३२ सालों से रेखा के साथ है। पत्रकार मोहनदीप ने अपनी किताब ‘यूरेखा’ में फरज़ाना और रेखा के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किये है।

किताब के मुताबिक़ रेखा और उनकी सेक्रेटरी फरज़ाना के बीच वो रिलेशन है जो एक पति और पत्नी के बीच होते है। इस किताब में रेखा के बैडरूम के बारे में भी कई हैरान कर देने वाली बातें लिखी हुई है। कहा गया है कि रेखा के बैडरूम में कोई नहीं जा सकता, मगर फरज़ाना को इनके बैडरूम में आने-जाने की पूरी तरह से छूट है। फरज़ाना के पहनावा भी पुरषों की तरह है और ये दोनों एक दूसरे से पत्नी और पति की तरह व्यवहार करते है।
अपनी ही शादी में बेहोश हो गए थे ऋषि कपूर और नीतू सिंह
इन बातों में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि तो अब तक नहीं हुई है, क्यूंकि समय-समय पर रेखा और फरज़ाना के संबंधों पर केवल अटकलें ही लगती रही है। मगर पत्रकार और लेखक मोहनदीप के द्वारा अपनी किताब में रेखा और फरज़ाना के संबंधों का दावा करने से यक़ीनन रेखा के चाहने वालों को झटका जरूर लगा होगा और वे नाराज भी होंगे।
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी ‘क्या सच में रेखा का उनकी सेक्रेटरी फरज़ाना से है गलत संबंध’ अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में ये जरूर बताइयेगा कि आप ऐसी ख़बरों या फिर मोहनदीप द्वारा लिखी गयी किताब ‘यूरेखा’ में रेखा और फरज़ाना के संबंधों को आप कितना सच मानते है?
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
इस वजह से देव आनंद ने आत्महत्या करने का ले लिया था फैसला
आखिर क्यों धर्मेंद्र ने खूब तमाचे मारे थे निर्देशक सुभाष घई को
आखिरी दिनों में ठेले पर गया था इस बॉलीवुड अभिनेत्री विमी का शव
जब शक्ति कपूर ने हद पार की तो मिथुन चक्रवर्ती ने लगा दिया था थप्पड़