भारत की शान हुआ करते थे ये आलिशान किले, जो आज है पाकिस्तान में
वैसे तो आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की चर्चा पूरी दुनिया में होती है। मगर बहुत कम ही लोग है जो पाकिस्तान में मौजूद कुछ किलों के बारे में जानते है। आज हम आपको ऐसे कुछ ऐसे आलिशान और ऐतिहासिक किलों के बारे में बताने जा रहे है जो कभी भारत की शान हुआ करते थे और बंटवारे की वजह से अब पाकिस्तान के हिस्से में चले गए है।

डेरावर फोर्ट
पाकिस्तान के बहावलपुर के डेरा नवाब साहिब से ४८ किलोमीटर दूरी पर स्थित डेरावर किले को जैसलमेर के राजपूत राय जज्जा भाटी ने बनवाया था। १५०० मीटर के घेरे में बने इस ऐतिहासिक महल की दीवारें ३० मीटर ऊंची है। यह आलिशान किला चोलिस्तान रेगिस्तान में कई मील दूर से भी दिखाई देता है।

अल्तित फोर्ट
गिलगित-बल्टिस्तान की हुंजा वैली के करीमाबाद में मौजूद अल्तित फोर्ट करीब ९०० साल पुराना है। यह किला मीर कहलाने वाले हुंजा स्टेट के राजाओं का किला था। इस समय में इस किले की हालत काफी खराब हो चुकी थी। जिसे बाद में आगा खान ट्रस्ट ने जापान और नॉर्वे की मदद से इसे दुरुस्त कराया था।

रोहतास फोर्ट
पाकिस्तान के झेलम शहर के दीना टाउन के पास मौजूद रोहतास किले को शेरशाह सूरी ने साल १५४० से १५४७ के बीच बनवाया था। १२ दरवाजों वाले इस शानदार किले पर मुगलों ने भी राज किया है। ऐसा कहा जाता है कि इस किले को बनाने में करीब लोग लगे थे।


रॉयल फोर्ट
पाकिस्तान के मशहूर ऐतिहासिक किलों में से एक लाहौर का रॉयल फोर्ट करीब २० हेक्टेयर में फैला हुआ है। ऐसा माना जाता है कि इस किले को साल १५६० में मुग़ल बादशाह अकबर ने बनवाया था। साल १६१८ में जहांगीर ने इस किले में आलमगीर दरवाजा बनवाया था, जहां से इस किले में प्रवेश किया जाता है। १११५ फ़ीट चौड़े और १४०० फ़ीट लंबे इस किले को यूनेस्को की विश्व धरोवर सूची में शामिल किया गया है।

रानीकोर्ट फोर्ट
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जामशोरो में किर्थर रेज के लक्की पहाड़ पर स्थित रानीकोर्ट को सिंध की दीवार के नाम से भी जाना जाता है। ३२ किलोमीटर में फैले हुए इस किले को दुनिया का सबसे बड़ा किला कहा जाता है। इस किले के निर्माण को लेकर कोई कहता है कि यह किला २० वीं सदी की शुरुवात में बना है तो कोई कहता है कि इस किले को ८३६ ईसवी में सिंध के गवर्नर रहे पर्सियन नोबल इमरान बिन मूसा बर्मकी ने कराया था। मगर असलियत में इस किले को किसने बनवाया था ये कोई नहीं जानता।

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और ऐसी ही और अधिक अजब जानकारी के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर कीजियेगा।
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
गूगल में काम करने का लोग देखते है सपना, मरने के बाद भी मिलती है सैलरी
दुनिया का सबसे मीठा फल जो डाइबिटीज वालों के लिए है वरदान