Horseshoe Crab – जिसका खून बिकता है लाखों में
दुनिया बड़ी मतलबी है, जहाँ अपना फायदा दिखाई दे, उसके लिए चाहे किसी की जान भी लेनी पड़े तो इनके लिए कोई मामूली बात नहीं है| ऐसा ही एक उदाहरण हम आज आपको बताने जा रहे है, जिसका शिकार Horseshoe Crab की एक प्रजाति हो रही है जो करीब 45 करोड़ सालों से इस पृथ्वी पर है|

Horseshoe Crab
आपको बता दें, यह केकड़ा देखने में किसी घोड़े की नाल की तरह दिखाई देता है, जिसकी वजह से इसे हॉर्सशू (Horseshoe) कहते है| ज्यादातर North America में पाये जाने वाले इस खेकडे का खून मनुष्य के खून से काफी महंगा है, या फिर ये कह सकते है कि इसका खून किसी अमृत से कम नहीं है|
ये हम इसीलिए नहीं कह रहे क्यूंकि इसके खून का रंग नीला होता है, बल्कि इसीलिए कह रहे है क्यूंकि इसके इस नीले रंग के खून में बैक्टीरिया को ख़तम करने की क्षमता है| जिसकी वजह से इसके खून की कीमत 10 लाख रुपये प्रतिलीटर है|


इस प्रजाति का खून ही इसके जान का दुश्मन बन गया है| ऐसा हम इसीलिए कह रहें है क्यूंकि इस केकड़े के खून के चक्कर में हर साल लगभग 5 लाख से भी ज्यादा केकड़ों को पकड़ कर उनका खून निकाला जाता है|
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
हरनाम कौर – महिलाओं के लिए मिसाल है दाढ़ी-मूंछ वाली ये लड़की
मोनोलिथ – दुनिया में कई जगह देखा गया है ये रहस्यमयी खम्बा
पहाड़ों पर लटका हुआ है १५०० साल पुराना यह मंदिर
The Old Man – दुनिया के कई रहस्यों में एक, जो सुलझा नहीं पाया कोई