क्यों हेमा मालिनी ने ठुकराया था राजकुमार का शादी का प्रस्ताव
वैसे तो हेमा मालिनी ने हिंदी सिनेमा के हीमैन कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र से शादी करने से पहले संजीव कुमार और जीतेन्द्र जैसे दिग्गज अभिनेताओं के शादी के प्रस्ताव को ठुकराया है। मगर आज हम आपको जो ऐसे और एक अभिनेता के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने हेमा मालिनी के आगे शादी का प्रस्ताव रखा था और इस किस्से के बारे में शायद ही कुछ लोगों को पता होगा।
साल १९७१ में रिलीज़ हुई फिल्म ‘लाल पत्थर’ के लिए पहले वैजयंतीमाला और राजकुमार को साइन किया गया था। मगर जाने क्यों अभिनेता राजकुमार ने अंत समय में वैजयंतीमाला के साथ काम करने से मना कर दिया और हेमा मालिनी के साथ काम करने की जिद पकड़ ली।
राजकुमार की इस जिद पर फिल्म निर्माता-निर्देशक और सभी चौंक गए थे। उस समय हेमा मालिनी फिल्म इंडस्ट्री में नौसिखियां एक्टर थी और इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही थी। वहीँ दूसरी ओर वैजयंतीमाला कामयाबी के शिखर पर थी।
आख़िरकार, राजकुमार की जिद के आगे निर्माताओं को झुकना पड़ा और उन्होंने वैजयंतीमाला को फिल्म से हटाकर हेमा मालिनी को इस फिल्म का ऑफर दे दिया। मगर हेमा मालिनी ने इस ऑफर को ठुकरा दिया। राजकुमार को इस बात का बुरा नहीं लगा और उन्होंने हेमा को इस फिल्म के लिए काफी मनाने के बाद राजी कर लिया।
शूटिंग के दौरान राजकुमार, हेमा मालिनी का काफी ख्याल रखते थे और हेमा की गलतियां भी संभाल लिया करते थे। हेमा मालिनी को राजकुमार का ये अंदाज काफी पसंद आया और वो पहले से ही राजकुमार के स्टाइल की फैन थी।
शूटिंग के दौरान राजकुमार, हेमा मालिनी के प्यार में पड़ गए और फिल्म रिलीज़ होने के तुरंत बाद उन्होंने हेमा के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। मगर हेमा, राजकुमार को हमसफ़र के तौर पर नहीं बल्कि एक फैन की तरह ही पसंद करती थी। और इसी कारण हेमा मालिनी ने राजकुमार के शादी के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। बावजूद इसके राजकुमार आज भी हेमा मालिनी के चहिते कलाकारों में से एक है।
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी ‘क्यों हेमा मालिनी ने ठुकराया था राजकुमार का शादी का प्रस्ताव’ अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
जब नशे में ऋषि कपूर को पीटने निकले थे संजय दत्त
इस वजह से देव आनंद ने आत्महत्या करने का ले लिया था फैसला
आखिर क्यों धर्मेंद्र ने खूब तमाचे मारे थे निर्देशक सुभाष घई को
आखिरी दिनों में ठेले पर गया था इस बॉलीवुड अभिनेत्री विमी का शव