Angel Falls – Duniya Ka Sabse ऊंचा झरना
प्रकृति की ख़ूबसूरती के आगे कोई और खूबसूरत नहीं लगता| आज हम आपको ऐसे ही एक खूबसूरत झरने के बारे में बताने जा रहे है, जो Duniya Ka Sabse ऊंचा झरना है|
एंजेल फॉल्स (Duniya Ka Sabse ऊंचा झरना)
बोलिवार राज्य में गियाना हाइलैंड्स में वेनेजुएला के जंगल स्थित एंजेल फॉल्स नामक ये झरना अमेरिकी एविएटर जिमी एंजेल के नाम पर रखा गया है| ये वो पहले व्यक्ति थे जिन्होंने 18 नवम्बर 1933 को इस झरने के ऊपर से उड़ान भरी थी| इस झरने का नाम 20 वीं शताब्दी के मध्य में एंजेल रखा गया था|
History of Burj Khalifa – ऐसे बनी दुनिया की सबसे बड़ी इमारत
इस पार्क को यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूचि में भी शामिल किया गया है| ऊपरी क्षेत्र में पत्थर की विशाल चट्टानें और नीचे की तरफ घने जंगलों को देखना बड़ा ही रोमांचकारी लगता है|
साल 2009 में वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने झरने का नाम बदलने के संकेत दिए, लेकिन बाद में इंकार कर दिया| शावेज ने इसके बाद कहा था कि जो जगह पिछले 100 सालों से भी ज्यादा पहले की है, उसका नाम बदलकर वे अपना नाम ख़राब करना चाहते है|
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में लिखकर अपनी प्रतिक्रिया दीजियेगा|
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
कूबर पेडी – जमीन के नीचे बसा है ये गाँव, जो है बेहद खूबसूरत
अजब-गजब – ऐसा शहर जहां की घड़ियों में नहीं बजते है १२
Reviews