Sandali Sinha – आखिर क्यों गुमनामी में खो गयी ये खूबसूरत अभिनेत्री
बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे है जो अपनी पहली ही फिल्म से रातों-रात स्टार बन गए| मगर अपने स्टारडम के पैर इस बॉलीवुड की दुनिया में जमा नहीं सके| आज हम आपको ऐसी ही एक बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री Sandali Sinha के बारे में बताने जा रहे है, जो गुमनामी के अंधेरों में खोये सितारों में से एक है|
Sandali Sinha
11 जनवरी 1973 में बिहार के मुजफ्फरनगर में जन्मी Sandali Sinha के पिता एयर फाॅर्स में काम किया करते थे और उनकी मृत्यु एयर फाॅर्स में काम करते हुए हुई थी| संदली सिन्हा ने अपनी स्कूली पढाई एयर फाॅर्स बालभारती स्कूल से पूरी की और दिल्ली के जीसस एंड मेरी कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया|
क्यों राज कपूर की बेटी को बहु बनाना चाहती थी इंदिरा गांधी
ये वो समय था जब Computer का ज़माना आया था और कंप्यूटर की ट्रेनिंग के लिए NIIT Institute की शुरुवात हुई थी| अपने ही एक दोस्त के कहने पर Sandali Sinha ने भी NIIT में admission ले लिए था| इसी Institute में एक Fashion Show रखा गया जिसमें संदली ने भी हिस्सा लिया था और विजेता भी रही| इसके बाद संदली को मॉडलिंग के कई ऑफर्स आने लगे तो उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया|
मॉडलिंग के इस काम को करते हुए संदली ने बॉलीवुड में अपने कदम रखने का फैसला किया जिसके चलते वो दिल्ली से मुंबई आ गयी| मुंबई आने के बाद संदली ने किशोर नमित कुमार की एक्टिंग क्लास से जुड़ गयी और साथ ही कई ऑडिशन भी देने शुरू कर दिए थे|

इस म्यूजिकल फिल्म का नाम था ‘Tum Bin’और चूंकि ये एक Musical Film थी तो इस फिल्म में तीन नए सितारों को कास्ट किया गया| अनुभव सिन्हा ने संदली सिन्हा के साथ दीवाना एल्बम में काम किया था, इसी वजह से उन्होंने इस म्यूजिकल फिल्म के लिए Sandali Sinha को कास्ट कर लिया|
क्या? श्रीदेवी ने बोनी कपूर को बांधी थी राखी, जाने क्या था कारण
साल 2001 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘Tum Bin’ टी सीरीज की फिल्म ‘आशिक़ी’ की तरह एक Musical Hit साबित हुई| फिल्म ‘ग़दर’ और ‘लगान’ की सफलता के बीच फिल्म ‘तुम बिन’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी| फिल्म की सफलता ने संदली सिन्हा को रातों-रात स्टार बना दिया|
अपनी पहली ही फिल्म की सफलता के बाद Sandali Sinha को काम के ऑफर मिलने चाहिए थे, लेकिन नहीं मिले| इसके बाद संदली ने ‘पिंजर’, ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ और ‘ओम’ जैसी फिल्मों में काम किया जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर पायी| दोनों फिल्मों की असफलता के बाद संदली सिन्हा को Supporting roll या साइड रोल के ऑफर आने लगे| यही कारण था कि संदली सिन्हा ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री कि तरफ अपना रूख मोड़ लिया| टॉलीवूड में कुछ फिल्मों में काम करने के बाद भी दर्शकों से उन्हें कुछ ख़ास प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी|

क्यों मेहमूद के पैरों पर गिरकर रो पड़े थे Amitabh Bachchan
शादी के बाद अपने पति किरण सालस्कर के साथ उनके बिज़नेस में साथ काम करने लगी| संदली सिन्हा ने खुद कंट्री ऑफ़ ओरिजन नामक अपनी बेकरी शुरू की जो अब काफी मशहूर है| अपने पारिवारिक जीवन से संदली सिन्हा काफी खुश थी|
साल 2016 में Sandali Sinha एक बार फिर सुखियों में आयी जब निर्देशक अनुभव सिन्हा फिल्म ‘Tum Bin – 2’ बना रहे थे| इस फिल्म में एक छोटा सा किरदार करने के लिए अनुभव सिन्हा ने संदली को मना लिया| बहुत समय बाद जब संदली को लोगों ने स्क्रीन पर देखा तो लोगों को बहुत ख़ुशी हुई, मगर ये फिल्म BoxOffice पर असलफल रही| इस फिल्म की असफलता के बाद संदली के बॉलीवुड में वापसी के chances काम हो गए|
इस कारण Nutan और Dilip Kumar साथ में नहीं कर सके काम
Sandali Sinha को उनकी पहली फिल्म ‘तुम बिन’ के सुपरहिट गानों की तरह लोगों ने काफी पसंद किया| बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनका कोई Godfather नहीं था उनका कोई नेटवर्क नहीं था पहचान नहीं थी| इसी वजह से एक खूबसूरत अभिनेत्री बॉलीवुड की दुनिया में अपने पैर नहीं जमा सकी| यही सिलसिला आज भी उन अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के साथ चल रहा है जिनका कोई Godfather या कोई नेटवर्क नहीं है|