अध्ययन सुमन – जब प्यार करना भारी पड़ा इस बॉलीवुड अभिनेता को
सिनेमा जगत में कई ऐसे किस्से है जो काफी मशहूर हुए है। ख़ास करके किसी सेलिब्रिटी के अफेयर की चर्चा मीडिया में खूब वायरल होती है। ऐसा ही एक किस्सा कंगना रनौत और अध्ययन सुमन के बीच काफी मशहूर हुआ था। खुद अध्ययन सुमन ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि किस तरह वो गंदी गालियां देने, थप्पड़ मारने, ज्योतिषी के पास जाने, जलील करने, काला जादू करने समेत अशुद्ध खून मिलाकर खाना खिलाने तक जैसी जिल्ल्तों को झेल चुके है।
अंग्रेजी वेब पोर्टल डीएनए को दिए गए एक इंटरव्यू में अध्ययन सुमन ने इस पूरी कहानी पर से पर्दा उठाया था। अध्ययन सुमन के मुताबिक महेश भट्ट के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘राज २’ की शूटिंग के दौरान इन दोनों की मुलाक़ात हुई थी। उस समय अध्ययन महज २० साल के थे।
अध्ययन ने इस इंटरव्यू में बताया था कि ‘कंगना का व्यवहार मुझसे बहुत अजीब सा रहा। कई मौकों पर उसने मुझे गालियां दी। एक फिल्मफेयर नाईट से पहले उसने मुझे गंजा कर दिया और बोली तुम्हे नए स्टाइल की जरुरत है। अवार्ड लेकर उसने सबको थैंक्स कहा पर मेरा नाम तक नहीं लिया। फिल्म ‘हाल-ए-दिल’ के प्रीमियर पर आदित्य पंचोली (कंगना के पूर्व प्रेमी) ने मुझे चेतावनी दी थी। उन्होंने मुझसे कहा था, “सर्कस में स्वागत है दोस्त, ऑल द बेस्ट।”
आगे बताते हुए अध्ययन ने कहा कि ‘जब हम साउथ अफ्रीका में शूटिंग कर रहे थे तब कंगना ने मुझ पर दबाव डाला कि एक जर्नलिस्ट को फ़ोन करके बताऊं कि मैं उससे प्यार करता हूं। इसके बाद पूरे मीडिया में कंगना से मेरे एकतरफा प्यार की स्टोरी थी। उसने कभी नहीं कहा कि वह मुझसे प्यार करती है।’
‘साल २००९ में जब बर्थडे पर मेरे पिता ने मुझे बीएमडब्ल्यू ७ गिफ्ट दी तो कंगना की प्रतिक्रिया थी, “तुम्हे एक करोड़ की कार गिफ्ट की? ऐसा क्या उखाड़ा है तुमने लाइफ में? कुछ महीने बाद उसने वैसी ही कार अपने लिए बुक की।
अध्ययन आगे बताते है कि ‘रितिक रोशन की एक बर्थडे पार्टी में कंगना ने मेरे लाये फूल और शैम्पेन उन्हें अपनी तरफ से गिफ्ट कर दी। लौटते समय मुझे एक जोरदार थप्पड़ मारा और कहा कि तुम मेरी सक्सेस से जलते हो। थप्पड़ इतना जोरदार था कि मैं रो पड़ा। कार में बैठे तो उसने मुझे और मारा। उसे घर पर छोड़ा तो उसने सैंडल उतार कार मुझ पर फेंकी। मेरा फ़ोन दीवार पर जोर से दे मारा।
‘फिल्म ‘राज-२’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले उसने मुझे फिर थप्पड़ मारा। गंदी गालियां दी। वह माइंड गेम्स खेल रही थी। फिल्म प्रमोशन के दौरान मैंने उसे देश की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री बताया और उसने मुझे अमीर बाप की बिगड़ी औलाद कहा।’
‘साल २००९ में मेरे बर्थडे की पार्टी में कई मेहमानों के सामने उसने मेरे पिता की बेइज्जती की, उन्हें गालियां दी। पापा जब गुस्सा हुए तो चिल्लाते हुए निकल गई। इंडस्ट्री के कई लोगों ने पापा को कॉल किया। आदित्य पंचोली ने उन्हें कॉल करके कहा “शेखरजी क्या हो रहा है? वह लड़की साइको है और यही उसका बेहेवियर पैटर्न है।”
‘कंगना मुझे एक ज्योतिष के पास ले गयी। एक रात कंगना के गेस्ट रूम में १२ बजे पूजा शुरू हुई। रूम पूरी तरह से काले कपड़ों से ढका था। उसने मुझे कमरे में बंद करके कुछ मन्त्र पढ़ने को कहे। मैं डर गया। बाद में ज्योतिषी ने मुझसे कहा कि आधी रात को श्मशान घाट में जाकर कुछ चीजें फेंक कर आओ। मैं महानगर मुंबई और लन्दन-न्यूयॉर्क में पढ़ा हूं। जादू-टोने की बातों को नहीं मानता। बाद में मेरी टैरो कार्ड रीडर ने बताया कि मैं किसी पहाड़ी इलाके के काले जादू के असर में हूं। मैं सिर्फ एक पहाड़ी लड़की को जानता था, मेरी गर्लफ्रेंड कंगना। मेरी टैरो कार्ड रीडर ने कहा कि जल्दी ही मैं इस रिश्ते से निकलू वार्ना कुछ बुरा होगा।’
अध्यन ने आगे बताया कि ‘हमारे पारिवारिक पंडित ने एक बार मुझसे पूछ कि क्या वह तुम्हारे लिए खाना बनाती है? मैंने कहा हां, तो वह बोले कि वह खाने में अपना अशुद्ध खून मिलाती है, जादू के लिए। मैंने उनकी बात नहीं मानी। हमारा रिश्ता खराब होता गया। मैं शराब में डूब गया। इतनी पीता था कि ऐसा लगता पीते-पीते मर जाऊंगा। वहीँ पंडित जी सलमान खान के शो ‘दस का दम’ में पहुंचे थे और उन्होंने कंगना से कहा था कि तुम्हारी कुंडली में पिशाच दोष है। कंगना ने हंस के वह बात टाल दी।’
अध्ययन की इन बातों के बाद बॉलीवुड में सनसनी फ़ैल गयी थी। मगर कंगना और उनकी टीम ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली। इसके बाद कंगना रनौत और रितिक रोशन के बीच अफेयर की चर्चा ने खूब जोर पकड़ा, फिर धीरे-धीरे अध्ययन सुमन ने कंगना को पूरी तरह से अपने दिल और दिमाग से निकाल दिया। बता दें कि अध्ययन और कंगना रनौत फिल्म ‘राज-२’ में काम कर चुके है। अध्ययन आखिरी बार साल २०१६ की फिल्म ‘इश्क़ क्लिक’ में नज़र आये थे।
दोस्तों, आप की इस खबर पर क्या प्रतिक्रिया है कृपया कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइयेगा और इसे लाइक और शेयर करना मत भूलियेगा।
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
आखिरी दिनों में ठेले पर गया था इस बॉलीवुड अभिनेत्री विमी का शव
जब शक्ति कपूर ने हद पार की तो मिथुन चक्रवर्ती ने लगा दिया था थप्पड़
जब सनी देओल के मुंह पर जानबूझ कर थूका था अनिल कपूर ने
जब उर्मिला मातोंडकर को थप्पड़ मारा रामगोपाल वर्मा की पत्नी ने
Reviews