June 4, 2023

शोले – धर्मेंद्र की इस गलती से अमिताभ बच्चन की चली जाती जान

साल १९७५ में आयी फिल्म ‘शोले’ में आपने कई गोलियां बरसने वाले सीन देखें होंगे। मगर क्या आप जानते है कि शोले की शूटिंग के दरम्यान असली गोलियों की भी बारिश हुई थी। सिर्फ इतना ही नहीं उन्हीं गोलियों से अमिताभ बच्चन बाल-बाल बचे थे।

फिल्म ‘शोले’ के एक सीन को तो आप सभी को याद ही होगा, जब जय बन्दूक की नोक पर अपने दोस्त वीरू और बसंती को गब्बर के चंगुल से छुड़ाने आता है। गब्बर की कैद से जाते समय वीरू वहां से एक बन्दूक उठता है। साथ ही सामने रखे बक्से पर लात मारकर उसे खोलता है और गोलियां अपनी जेब में भरता है। 

bollywood-ke-kisse-due-to-this-mistake-of-dharmendra-amitabh-bachchan-would-dies

मशहूर चैनल लहरें रेट्रो के मुताबिक इस सीन को शूट करते समय एक हादसा होते-होते रह गया। यह सीन एकदम असली लगे इसीलिए एक्शन डायरेक्टर ने असली गोलिया मंगवाई थी। सीन फिल्माते समय काफी रिटेक के बाद भी धर्मेंद्र पाजी के लात मारने से वो बक्सा खुल ही नहीं रहा था। तभी धरम पाजी को काफी गुस्सा भी आया। 

अमिताभ बच्चन ने शत्रुघ्न सिन्हा की तब तक की थी पिटाई जब तक बचाने नहीं आये शशि कपूर 

bollywood-ke-kisse-due-to-this-mistake-of-dharmendra-amitabh-bachchan-would-dies

कई रिटेक के बाद आखिरकार धर्मेंद्र ने वो बक्सा लात मारकर खोल दिया और गोलियां जेब में भरने के अलावा कुछ गोलियां बन्दूक में भी भर ली और हवाई फायरिंग भी कर दी। धर्मेंद्र के गोलियां चलाते ही शूटिंग पर मौजूद पूरी यूनिट घबरा गया और उस पार खड़े अमिताभ बच्चन के पास काफी लोग जा पहुंचे। लोगों के वहां पहुंचने के बाद ये पता चला कि धर्मेंद्र की चलायी हुई गोलियों से अमिताभ बच्चन बाल-बाल बच गए। कुछ लोगों को तो ये भी लगा था कि गोलियों से अमिताभ बच्चन जख्मी हो गए है। मगर ऐसा नहीं हुआ था।

bollywood-ke-kisse-due-to-this-mistake-of-dharmendra-amitabh-bachchan-would-dies

इस हरकत के लिए धर्मेंद्र ने अमिताभ और निर्देशक से माफ़ी भी मांगी थी। लेकिन, अगर धर्मेंद्र की इस गलती से अमिताभ बच्चन को गोली लग जाती तो?

bollywood-ke-kisse-due-to-this-mistake-of-dharmendra-amitabh-bachchan-would-dies

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा। 

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

जब उर्मिला मातोंडकर को थप्पड़ मारा रामगोपाल वर्मा की पत्नी ने

आखिर क्यों अभिनेता महमूद से डरा करते थे किशोर कुमार

अपनी ही शादी में बेहोश हो गए थे ऋषि कपूर और नीतू सिंह

चाय ना मिलने पर अभिनेता अमजद खान ने कर दी थी ऐसी हरकत

Leave a Reply