June 1, 2023

एक धोखे की वजह से बर्बाद हुआ था ग्रेसी सिंह का करियर

हम जिस अभिनेत्री के बारे में आपको बताने जा रहे है, उनकी पहली ही फिल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी। इनकी पहचान महज ३ फिल्मों में सिमटकर रह गयी है। इन तीनों फिल्मों को नेशनल अवार्ड मिला था। ये अभिनेत्री एक और फिल्म के लिए जानी जाती है जिसने इनका करियर ही बर्बाद कर दिया। हम बात कर रहे बॉलीवुड एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह की।bollywood-ke-kisse-why-grecy-singh-left-bollywood-who-spoiled-her-career

Biography

ग्रेसी सिंह का जन्म २० जुलाई १९८० के दिन दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता स्वर्ण सिंह दिल्ली में एक बड़ी प्राइवेट कंपनी में ऊंचे पद पर है, मां वजिंदर कौर टीचर है। अपनी पढाई के दौरान बचपन से ही ग्रेसी सिंह ने भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था। आर्ट्स में ग्रेजुएशन करने के दौरान ही ग्रेसी ने प्लैनेट नामक एक डांस ग्रुप के साथ जुड़ गयी थी। bollywood-ke-kisse-why-grecy-singh-left-bollywood-who-spoiled-her-careerइसी ग्रुप के साथ एक डांस परफॉरमेंस के समय ग्रेसी की मुलाक़ात संजीव भट्टाचार्य से हुई, जिन्होंने ग्रेसी को टीवी सीरियल ‘अमानत’ में डिंकी का रोल ऑफर किया था। bollywood-ke-kisse-why-grecy-singh-left-bollywood-who-spoiled-her-careerटीवी सीरियल ‘अमानत’ के दौरान ही ग्रेसी सिंह फिल्मों के लिए भी ऑडिशन दिया करती थी। इसी वजह से उन्होंने फिल्म ‘हु तू तू’ और ‘हम आपको दिल में रहते है’ में छोटे-छोटे किरदार भी निभाए थे। उस समय ग्रेसी को आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘लगान’ के ऑडिशन के बारे में पता चला। ऑडिशन देते ही ग्रेसी को इस फिल्म में ब्रेक मिल गया और बाद में उन्हें ये बताया गया कि इस फिल्म में उनके हीरो अभिनेता आमिर खान होंगे। bollywood-ke-kisse-why-grecy-singh-left-bollywood-who-spoiled-her-careerये फिल्म रिलीज़ के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई, जिसे ऑस्कर अवार्ड के लिए भेजा गया, राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया। इसके बाद ग्रेसी ने अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर के साथ फिल्म ‘अरमान’ काम किया। ये फिल्म कुछ ख़ास नहीं चली मगर, इसके बाद आयी फिल्म ‘गंगाजल’ ने एक बार फिर ग्रेसी को बॉलीवुड की टॉप की अभिनेत्रियों की कतार में लाकर खड़ा कर दिया। इस फिल्म को भी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।bollywood-ke-kisse-why-grecy-singh-left-bollywood-who-spoiled-her-careerइसके बाद साल २००३ में आयी फिल्म ‘मुन्ना भाई MBBS’  ने ग्रेसी की सफलता को और एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया था। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता संजय दत्त के साथ काम किया था। टॉप की अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली ग्रेसी के पास कई फिल्मों के ऑफर आ रहे थे। मगर ग्रेसी ने ये तय कर लिया था कि वो कोई भी ऐसी फिल्म नहीं करेगी जिसमें उन्हें बोल्ड सीन देना पड़े। इसी कारण उन्होंने बहुत सी फिल्मों में काम करने से मना भी कर दिया।bollywood-ke-kisse-why-grecy-singh-left-bollywood-who-spoiled-her-careerऐसे में जो ग्रेसी सिंह साल २००४ तक चमक रही थी अब वो इस स्थिति में आ गयी थी कि उनके सामने जो फिल्म आयी वो उसे साइन कर रही थी, वो भी बिना ये जाने कि वो फिल्म ‘B’ ग्रेड है या ‘A’ ग्रेड की। यही ग्रेसी की सबसे बड़ी गलती साबित हुई। इसी दौरान ग्रेसी सिंह ने एक फिल्म साइन की जिसका नाम था ‘देशद्रोही’, जिसे करने के बाद बॉलीवुड में ग्रेसी सिंह का करियर जैसे ख़त्म ही हो गया। bollywood-ke-kisse-why-grecy-singh-left-bollywood-who-spoiled-her-careerग्रेसी सिंह के बुरे करियर को इस फिल्म ने जैसे बर्बाद ही कर दिया। जो इक्का-दुक्का ऑफर आ रहे थे वो भी आने बंद हो गए और उन्होंने कई बी ग्रेड की फिल्मों में काम किया। ये अलग बात है कि किसी फिल्म में उन्होंने छोटे रोल करते हुए बाद में देखा भी गया। इसके बाद ग्रेसी ने टेलीविज़न की तरफ अपना रुख मोड़ लिया। मगर यहां भी उन्हें महज पौराणिक कथाओं पर आधारित सीरियलों में काम मिला। अपने करियर के शुरुवाती दौर में ही बॉलीवुड की चकाचौंध देखने वाली ग्रेसी सिंह अब एक टीवी सीरियल में काम कर रही थी। यही कारण था कि उनका बॉलीवुड की दुनिया से मन भर गया था। इसी वजह से ग्रेसी सिंह ने साल २०१२ में ब्रह्मकुमारी आश्रम में अपने आप को समर्पित कर दिया। bollywood-ke-kisse-why-grecy-singh-left-bollywood-who-spoiled-her-careerब्रह्मकुमारी से जुड़ने के बाद ग्रेसी सिंह ने यहां पर अपना एक ग्रुप बनाया जो अलग-अलग जगहों पर जाकर पौराणिक कथाओं पर नाटक प्रदर्शन करते है। इसी दौरान ग्रेसी सिंह टेलीविज़न सीरियल मां संतोषी में भी काम किया। बॉलीवुड की टॉप की अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली ग्रेसी सिंह आज अध्यात्म में चली गयी है। ग्रेसी सिंह बड़े परदे से कैसे और कब गायब हुई ये शायद किसी को पता ही नहीं चल सका। bollywood-ke-kisse-why-grecy-singh-left-bollywood-who-spoiled-her-careerदोस्तों, ग्रेसी सिंह के फिल्म ‘लगान’ से अध्यात्म तक के सफर के बारे में आपके क्या विचार है कृपया इसे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइयेगा और जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजिएगा।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

जब नशे में ऋषि कपूर को पीटने निकले थे संजय दत्त

इस वजह से देव आनंद ने आत्महत्या करने का ले लिया था फैसला

आखिरी दिनों में ठेले पर गया था इस बॉलीवुड अभिनेत्री विमी का शव

Leave a Reply