Nargis की शादी के बाद शराब पीकर बाथटब में रोया करते थे राज कपूर
जब-जब बॉलीवुड में प्यार का जिक्र होता है तो राज कपूर और Nargis दत्त का नाम जरूर लिया जाता है। इन दोनों के प्यार भरे रिश्ते में किस तरह सुनील दत्त ने एंट्री ली थी इस बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है।

साल 1946 में राज कपूर और Nargis जी की मुलाक़ात हुई थी। पहली मुलाकात के बाद राज कपूर सीधे इन्दर राज आनंद के घर गए जिन्होंने फिल्म ‘आग’ की स्क्रिप्ट लिखी थी। राज कपूर ने उनसे कहा कि वह किसी तरह Nargis जी को रोल भी जोड़ दें क्यूंकि वही अब उनके साथ काम करना चाहते है।
फिल्म ‘आग’ में पहली बार एक साथ काम करने के बाद शादीशुदा होने के बावजूद राज कपूर के दिल में भी Nargis जी के लिए प्यार की आग जल चुकी थी। वहीँ नरगिस भी राज कपूर से बेइंतिहां मोहब्बत करने लगी थी। इन दोनों का ये रिश्ता इनके परिवार को कतई मंजूर नहीं था।

इसके बाद साल 1950 में फिल्म ‘बरसात’ और साल 1951 में ‘आवारा’ रिलीज़ हुई। ये दोनों ही फिल्म सुपरहिट हुई। इन दोनों फिल्मों की सफलता ने राज कपूर को एक निर्देशक और अभिनेता के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला दी।
इसके बाद राज कपूर ने ये फैसला कर लिया था कि अब Nargis जी किसी बाहर के निर्माता के साथ फिल्म में काम नहीं करेगी। राज कपूर के प्यार में पागल Nargis जी ने भी उनकी ये बात मान ली और कई बड़े निर्माताओं के साथ काम करने से मना कर दिया।
इस फैसले के बाद Nargis जी चाहती थी कि राज कपूर उनसे शादी करके घर बसा ले। मगर 9 साल चले इस लम्बे रिश्ते के बाद नरगिसजी को ये एहसास हो गया कि राज कपूर अपनी पत्नी कृष्णा को कभी नहीं छोड़ेंगे और ये जानने के बाद नरगिसजी ने दूसरे निर्माताओं के साथ काम करने का फैसला कर लिया।

इसी दौरान नरगिस को फिल्म ‘मदर इंडिया’ में काम करने का मौका मिला और इसी फिल्म से नरगिस अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गयी। बेवफाई की मारी नरगिस को सुनील दत्त का सहारा मिला। हालाकिं सुनील दत्त इस फिल्म में उनके बेटे की भूमिका निभा रहे थे।
फिल्म की शूटिंग के दौरान आग लगने की वजह से सुनील दत्त ने नरगिस की जान भी बचाई थी, जिसमें वो खुद भी बुरी तरह से जल गए थे। सुनील दत्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया। नरगिस रोज अस्पताल जाकर सुनील की देखभाल किया करती थी।

इस हादसे के बाद दोनों के बीच नजदिकियां और बढ़ गयी। इसी फिल्म के बाद नरगिस का करियर और उनकी जिंदगी दोनों बदल गए थे। सुनील दत्त ने नरगिस को प्रपोज़ किया और नरगिस ने भी उसे स्वीकार कर लिया। इसके बाद 11 मार्च 1958 के दिन सुनील दत्त और नरगिस ने शादी कर ली।
इस खबर को सुनकर राज कपूर बुरी तरह से टूट गए। वो देर रात तक शराब पीकर बाथटब में कई घंटो तक रोते रहते थे। उन्होंने कई रातें इसी तरह बाथटब में रोते हुए गुजारी थी।
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी ‘नरगिस की शादी के बाद शराब पीकर बाथटब में रोया करते थे राज कपूर’ अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
कमल हसन की इस फिल्म की वजह से प्रेमी जोड़ों ने की थी आत्महत्या
जब संजय दत्त को मारने के लिए घूम रहे थे ४ शूटर
अभिनेत्री कुक्कू मोरे – क्योंआखिरी समय में सड़क से बटोरती थी खाना