इस कारण Nutan और Dilip Kumar साथ में नहीं कर सके काम
दिलीप कुमार को बॉलीवुड का ट्रेजेडी किंग कहा जाता है। एक दौर था जब इस मशहूर अभिनेता के साथ काम करने के लिए कई अभिनेत्रियों में होड़ लगी रहती थी। इनमें से एक अभिनेत्री थी नूतन, जो अपने समय में बॉलीवुड की टॉप की अभिनेत्रियों में से एक थी। फिर भी Nutan और Dilip Kumar अपने उस दौर में कभी एकसाथ काम नहीं कर पाए| चलिए जानते है आखिर क्यों?

कामयाबी के शिखर पर पहुंची नूतन, अभिनेता दिलीप कुमार के साथ काम करना चाहती थी। नूतन की इस इक्षा को पूरी करने के लिए निर्माता अनिल विश्वास सामने आये। अनिल विश्वास ने नूतन और दिलीप कुमार को फिल्म ‘शिकवा’ के लिए साइन भी कर लिया था। यहां तक कि नूतन के लिए लता मंगेशकर ने दो गाने भी रिकॉर्ड कर लिए थे।

फिल्म ‘शिकवा’ के साथ-साथ निर्माता अनिल विश्वास फिल्म ‘शिकस्त’ भी बना रहे थे। हुआ कुछ ऐसा कि फिल्म ‘शिकस्त’ तो बन गयी, मगर किन्ही कारणों की वजह से फिल्म ‘शिकवा’ अटक गयी और कभी पूरी नहीं हो सकी।
जब संजय दत्त और राजकुमार हिरानी को असली शादी में जाकर करनी पड़ी थी शूटिंग

दिलीप कुमार के साथ काम करने का मौका मिला, मगर ये चाहत अधूरी रह गयी। लेकिन वो कहते है ना कि अगर किसी चीज को पूरी शिद्दत से चाहों तो पूरी कायनात आपको उससे मिलाने में जुट जाती है।

बस ऐसा ही कुछ नूतन के साथ भी हुआ। जब वो कामयाबी की बुलंदियों पर थी तो दिलीप कुमार के साथ काम नहीं कर पायी। मगर जब उम्र होने के बाद नूतन ने मां के किरदार निभाना शुरू किये, तब उन्हें ‘कर्मा’ और ‘क़ानून अपना अपना’ जैसी फिल्मों में दिलीप कुमार के साथ काम किया।

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
अमिताभ बच्चन ने शत्रुघ्न सिन्हा की तब तक की थी पिटाई जब तक बचाने नहीं आये शशि कपूर
अनिल कपूर को हीरो बनने के लिए लेने पड़े थे पैसे उधार, इन दोनों कलाकारों ने की थी मदद
जब जया बच्चन को डॉक्टरों ने अमिताभ से आखिरी बार मिल लेने को कहा