अभिनेत्री से बदतमीजी करने पर संजय दत्त को सुभाष घई ने मारा था थप्पड़
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त के निजी जिंदगी और उनके करियर के कई किस्से आपने सुने होंगे। उनकी बायोपिक फिल्म ‘संजू’ में भी उनके जीवन में घटित कई घटनाओं को दर्शाया गया है, मगर, संजय दत्त के ऐसे और भी कई किस्से है जिन्हें तीन घंटे के समय की फिल्म में दिखा पाना मुमकिन नहीं है। उनके कई किस्सों में से एक किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे है। जिसमें अभिनेत्री से बदतमीजी के कारण उन्हें सबके सामने निर्माता-निर्देशक सुभाष घई का थप्पड़ खाना पड़ा था।
अपने करियर के शुरुवाती दौर में ड्रग्स लेने की लत के कारण संजय दत्त कई निर्माता-निर्देशकों के लिए सिरदर्द बन गए थे। ऐसा ही वाक्या फिल्म ‘विधाता’ की शूटिंग के समय हुआ था। जब संजय दत्त की बदतमीजी से परेशान फिल्म निर्माता सुभाष घई ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था।

सुभाष घई की फिल्म ‘विधाता’ में संजय दत्त के अलावा अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी भी अभिनय कर रही थी। फिल्म के कुछ सीन संजय दत्त और पद्मिनी के बीच फिल्माने थे। लेकिन संजय दत्त उस समय नशे की हालत में थे। शूटिंग के दौरान नशे में धूत अभिनेता संजय दत्त फिल्म की अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी से बदतमीजी करने लगे थे। बदतमीजी इतनी बढ़ गयी कि पद्मिनी कोल्हापुरी डर के मारे फिल्म का सेट छोड़कर वहां से चली गयी थी।

इसके बाद सुभाष घई, पद्मिनी कोल्हापुरी को समझाते हुए सेट पर वापस ले आये थे। मगर, संजय दत्त ने अपनी बदतमीजी फिर भी जारी रखी। नशे में धूत संजय दत्त को समझने के बावजूद बदतमीजी करता देख सुभाष घई ने सबके सामने ही संजय दत्त को एक थप्पड़ मार दिया।

इस हादसे के बाद जैसे-तैसे इस फिल्म की शूटिंग पूरी की गयी। ये पहली बार नहीं हुआ था, इससे पहले भी ‘विधाता’ के सेट पर सीनियर कलाकारों के साथ भी संजय दत्त ने बदतमीजी की थी। फिल्म में दिलीप कुमार और शम्मी कपूर जैसे बड़े कलाकार भी थे।

फिल्म ‘विधाता’ तो सुपरहिट हुई, मगर फिल्म निर्माता सुभाष घई, संजय दत्त की हरकतों से तंग आ गए थे और यही वजह थी कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘हीरो’ से संजय दत्त को बाहर निकाल दिया। जिसमें बाद में जैकी श्रॉफ को लिए गया और फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। सिर्फ ये एक फिल्म ही नहीं बल्कि ऐसी कई फिल्मों से अपनी बुरी लत की वजह से संजय दत्त को निकाला गया था।

दोस्तों, आपके मुताबिक अगर संजय दत्त को नशे की बुरी लत ना होती तो उनकी जिंदगी आज कैसी होती? कृपया अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइयेगा और जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा।
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
अमिताभ बच्चन ने शत्रुघ्न सिन्हा की तब तक की थी पिटाई जब तक बचाने नहीं आये शशि कपूर
अनिल कपूर को हीरो बनने के लिए लेने पड़े थे पैसे उधार, इन दोनों कलाकारों ने की थी मदद
जब जया बच्चन को डॉक्टरों ने अमिताभ से आखिरी बार मिल लेने को कहा