जब Sunil Shetty को आतंकवादी समझकर गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने
बॉलीवुड के शानदार और जानदार अभिनेता रहे Sunil Shetty वैसे तो किसी कंट्रोवर्सी में नहीं पड़ते है। मगर अनजाने में ही सही, वो भी एक कंट्रोवर्सी का शिकार बन चुके है। उन्हें अमेरिका की पुलिस ने आतंकवादी समझकर पकड़ लिया था। चलिए थोड़ा विस्तार में जानते है।
निर्देशक संजय गुप्ता अपनी फिल्म ‘कांटे’ की शूटिंग के लिए पूरी टीम के साथ यूएस गए हुए थे। उसी दौरान अमेरिका में ९/११ अटैक हो गया। इस आतंकवादी हमले के बाद पूरे अमेरिका में हाई अलर्ट कर दिया गया था। इसी कारण संजय गुप्ता को भी अपनी फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी। शूटिंग रूक गयी तो यूनिट को साथ रखने का खर्चा भी बढ़ गया।
फिल्म की अगर बात करें तो संजय गुप्ता ने इस फिल्म के किरदारों का जो लुक था वो एक-दूसरे से काफी अलग तरीके से डिज़ाइन करवाया था। सब लोग रफ-टफ जोन में थे, मगर एक-दूसरे से अलग दिख रहे थे। फिल्म में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, Sunil Shetty, कुमार गौरव, अक्षय खन्ना, लकी अली और संजय मांजरेकर जैसे मंझे हुए कलाकार थे।
इनमें से Sunil Shetty शुरू से ही अपनी फिटनेस का ख़ास ध्यान रखते थे। जिस होटल में सुनील ठहरे थे वहां से वो रोजाना ही जिम के लिए जाया करते थे। जिम होटल से काफी दूर था, इस वजह से सुनील शेट्टी सुबह चार बजे ही अपने होटल से निकल जाते और जिम करके फिल्म के सेट पर जाते।
मशहूर वेबसाइट ‘IMDb’ के मुताबिक एक दिन सुनील
को जिम में ज्यादा समय लग गया। वो सेट पर लेट नहीं होना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने अपने किरदार का लुक जिम में ही पहन लिया और वहां से सीधे फिल्म के सेट की तरफ जाने लगे। Sunil Shetty के संदेहास्पद लुक की वजह से अमेरिकन पुलिस ने सुनील शेट्टी को आतंकवादी समझ लिया। फिर क्या था सुनील
को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ का सिलसिला शुरू हो गया।
Sunil Shetty को पुलिसवालों को बहुत समझाना और सबूत दिखाना पड़ा कि वो कोई आतंकवादी नहीं है बल्कि एक बॉलीवुड एक्टर है और जिस लुक में दिखाई दे रहे है ये उनकी फिल्म का गेटउप है। बता दें कि फिल्म में सुनील शेट्टी ने मार्क नाम के एक बाउंसर का किरदार निभाया था और इसी फिल्म से सुनील शेट्टी का नाम ‘अन्ना’ पड़ गया था।
फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय दत्त अपनी खुशमिजाजी और मुंहफट होने के लिए जाने जाते थे। फिल्म ‘कांटे’ के सेट पर भी वैसे ही मस्ती में रहते थे। संजू बाबा ने ही उन्हें अन्ना यानी बड़ा भाई बुलाना शुरू कर दिया था। इसके बाद अमिताभ बच्चन भी उन्हें फॉलो करने लगे और सुनील शेट्टी को अन्ना बुलाने लगे। धीरे-धीरे सेट पर सभी लोग उन्हें इसी नाम से बुलाने लगे और अब हर उम्र के और हर वर्ग के लोग उन्हें अन्ना ही बुलाते है।
दोस्तों, जिस तरह सुनील शेट्टी को अन्ना बुलाया जाता है वैसे ही कई फ़िल्मी सितारे है जिन्हें ऐसे ही किसी नाम से संबोधित किया जाता है, ऐसे कौन से सितारे है और उन्हें किस नाम से बुलाया जाता है? कृपया कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइयेगा और जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा।
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
चाय ना मिलने पर अभिनेता अमजद खान ने कर दी थी ऐसी हरकत
जब देवानंद को एक सीन में गाली देकर भाग गए थे किशोर कुमार
आखिर क्यों किशोर कुमार आधा सिर मुंडवाकर पहुंचे थे शूटिंग पर
Post Views: 850