जब सलमान खान को इस वजह से सुनील शेट्टी से मांगनी पड़ी थी माफ़ी
बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत कम ही ऐसे कलाकार है जो एक साफ़-सुथरी जिंदगी जीते है, मतलब जो किसी बखेड़े में नहीं पड़ना चाहते और कभी गुस्सा नहीं करते है। ऐसे ही कलाकारों में से एक है सुनील शेट्टी। शांत स्वाभाव का होने के बावजूद जब उन्हें गुस्सा आता है तो फिर वो किसी की नहीं सुनते है। ऐसे ही जब सुनील शेट्टी को एक दफा गुस्सा आया तो बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को भी उनके सामने हाथ जोड़कर माफ़ी मांगनी पड़ी थी। चलिए जानते है आखिर क्या है ये किस्सा?

बात उन दिनों की है जब अन्ना यानी कि सुनील शेट्टी बॉलीवुड में नए थे और वो अपनी पहली ही फिल्म से स्टार बन गए थे। उनकी फिल्म ‘बलवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। इस फिल्म के बाद सुनील शेट्टी को काफी सारी फिल्मों के ऑफर मिल रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक फिल्म ऑफर हुई थी, जिसमें उनके साथ काम करने वाली अभिनेत्री सोमी अली थी। सोमी अली को जब उस फिल्म की स्टोरी सुनाई गयी थी तो उन्हें वो स्टोरी तो पसंद आयी थी। मगर जैसे ही उन्हें ये पता चला कि फिल्म में हीरो सुनील शेट्टी है तो उन्होंने वो फिल्म रिजेक्ट कर दी और कहा कि वो स्ट्रगलर्स के साथ काम नहीं करती है।

इस बात ने सुनील शेट्टी के कानों तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लिया। पता चलने पर सुनील शेट्टी को इस बात का बहुत ज्यादा दुःख हुआ कि जिसके साथ उन्होंने एक्टिंग के गुण सीखें है और साथ में ही बॉलीवुड में एंट्री की है, वो आज उन्हें स्ट्रगलर कह रही है।
स्मिता पाटिल को अमिताभ के Coolie Accident से पहले हुआ था आभास
उस समय तो सुनील शेट्टी ने इस बात को टालते हुए अपने करियर पर ध्यान दिया, मगर इस बात को उन्होंने अपने दिल में जगह दे रखी थी। इसके बाद सुनील शेट्टी ने ‘वक़्त हमारा है’ और ‘दिलवाले’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में बॉलीवुड को दी और वो और भी बड़े स्टार बन चुके थे। इसके उलट सोमी अली ने महज एक ही ‘बुलंद’ नामक फिल्म की थी जो कि रिलीज़ भी नहीं हुई थी।
उसी समय सोमी अली को डेट कर रहे सलमान खान जो कि सोमी अली को फिल्मों में काम दिलाने के लिए सिफारिश कर रहे थे। मगर कुछ हो नहीं पा रहा था। आख़िरकार सोमी अली को एक फिल्म मिली, जिसका नाम था ‘अंत’।
ये फिल्म सोमी अली के लिए बेहद जरुरी फिल्म थी, क्योंकि उन्होंने एक ही फिल्म की थी जो कि रिलीज़ भी नहीं हुई थी, यानी कि उन्होंने अपने आप को अभी तक सिल्वर स्क्रीन पर देखा भी नहीं था। अब जब सोमी अली को ये बताया गया कि इस फिल्म में उनके हीरो सुनील शेट्टी है तो इस बार बिना कुछ कहे उन्होंने इस फिल्म को साइन कर लिया।
सोमी अली इस बात से अनजान थी कि जिस सुनील शेट्टी को उन्होंने एक समय स्ट्रगलर कहा था उसके दिल में वो बात अभी तक चुभी हुई है। सुनील शेट्टी ने अभिनेत्री का नाम सुनने के बाद इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया। सुनील के फिल्म छोड़ने पर निर्माता के कई दफा फिल्म छोड़ने के कारण को जानना चाहा, मगर सुनील ने इस बारे में कुछ नहीं कहा।
कुछ दिन बीत जाने के बाद जब निर्माता अशोक होंडा एक बार फिर सुनील शेट्टी को मनाने के लिए गए तब उन्होंने ये बात बताई कि एक दफा इसी सोमी अली ने उन्हें स्ट्रगलर कहा था। जिसका उन्हें बेहद बुरा लगा था।

ऐसे में अपनी मुश्किल का हल निकालने के लिए सोमी अली अपने बॉयफ्रेंड सलमान खान के पास पहुंची। उन्होंने सलमान खान को इस बारे में पूरी जानकारी दी। सलमान खान ने सोमी अली को विश्वास दिलाया कि वो इस मुश्किल को सुलझा देंगे। सलमान खान जानते थे कि सुनील शेट्टी एक बेहद ही नरम दिल और अच्छे इंसान है, उन्हें गुस्सा आता है, लेकिन अगर उनसे बात की जाए तो वो मान भी जाते है।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
जब शक्ति कपूर ने हद पार की तो मिथुन चक्रवर्ती ने लगा दिया था थप्पड़
जब सनी देओल के मुंह पर जानबूझ कर थूका था अनिल कपूर ने
जब उर्मिला मातोंडकर को थप्पड़ मारा रामगोपाल वर्मा की पत्नी ने