स्मिता पाटिल को अमिताभ के Coolie Accident से पहले हुआ था आभास
वैसे तो बॉलीवुड के कुछ किस्से सुनने पर थोड़े अजीब और चौकाने वाले लगते है, जिनपर शायद यकीन करना थोड़ा मुश्किल सा हो जाता है| आज हम आपको ऐसे ही एक किस्से Coolie Accident के बारे में बताने जा रहे है जिसे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जी की जिंदगी का सबसे बड़ा हादसा माना जाता है|

उन्होंने बताया था कि साल १९८२ में फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान करीब आधी रात के दौरान अपने घर की टेलीफोन की घंटी को सुनकर गहरी नींद में सोये अमिताभ जी की नींद खुल गयी| फ़ोन उठाने पर अमिताभ जी को थोड़ा आश्चर्य हुआ क्यूंकि फ़ोन पर वो अभिनेत्री थी जिनके साथ अमिताभ जी की मुलाकात सिर्फ एक-दो बार ही किसी सेट या फिर किसी इवेंट पर ही हुई थी|
इतनी रात को स्मिता पाटिल ने अमिताभ जी को फ़ोन करने का कारण यह बताया कि उन्होंने अमिताभ जी को लेकर एक बड़ा ही भयानक सपना देखा है और वो चाहती है कि अमिताभ बच्चन जी अपना ध्यान रखें| इतना कहकर स्मिता पाटिल के साथ उनकी बातचीत ख़त्म हुई|

मगर, होनी को कौन टाल सकता था भला? इसी हादसे की वजह से अमिताभ बच्चन जी को कई महीनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा और अपने जीवन के लिए संघर्ष करना पड़ा था| आज अमिताभ बच्चन जी स्वस्थ है और आगे भी स्वस्थ रहे ऐसी हम कामना करते है|

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
चाय ना मिलने पर अभिनेता अमजद खान ने कर दी थी ऐसी हरकत
जब देवानंद को एक सीन में गाली देकर भाग गए थे किशोर कुमार
आखिर क्यों किशोर कुमार आधा सिर मुंडवाकर पहुंचे थे शूटिंग पर
शोले – ‘वीरू’ के किरदार के लिए धर्मेंद्र को किया गया था इस तरह ब्लैकमेल