इनके डर से Sharmila Tagore ने रातों रात अपनी फिल्म के उतरवाए थे बिकनी वाले पोस्टर
वैसे तो बॉलीवुड में ऐसे कई किस्से ऐसे है जो अपने आप में सुनने में बड़े अजीब से लगते है| ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे है किसी के डर से Sharmila Tagore ने रातों रात अपनी फिल्म के पोस्टर हटवा दिए थे|

Sharmila Tagore के ना कहने के बावजूद पतौडी जी ने हार नहीं मानी और शर्मीला जी को फूल भेजना शुरू कर दिया| इस बीच जब पतौडी जी को पता चला कि उन्हें ठंडी चीजें बहुत पसंद है तो पतौडी जी ने एक रेफ्रिजरेटर उन्हें तौफे में भेज दिया|

उस जमाने में घर में फ्रिज का होना बड़े खानदानों की पहचान हुआ करता था| मगर नवाब पटौदी का ये बड़ा गिफ्ट भी कोई काम नहीं आया| नवाब साहब को Sharmila Tagore की हां का इंतज़ार था जिसके लिए वो उनको लगातार चार सालों तक गुलाबों और गुलदस्तों का तोहफा भेजा करते थे|
शर्मीला जी का गुस्सा ठंडा पड़ने लगा और वे पतौडी जी की तरफ आकर्षित होने लगी और शादी के लिए हां कर दी| यह बात पतौडी जी ने अपनी माँ को बताई जिसके जवाब में माँ ने कहा कि वो अपनी होने वाली बहु से मिलने बम्बई जायेगी|
मुंबई में ‘एन ईवनिंग इन पेरिस’ फिल्म के बिकनी वाले पोस्टर हर जगह लगे हुए थे। अपनी होने वाली सांस की आने की खबर सुनकर Sharmila Tagore घबरा गयी। उन्होंने फिल्म के प्रोडूसर से कहकर मुंबई की हर जगह से पोस्टर हटवा दिए।
फिर क्या था, अगले दिन पतौडी जी की माँ आयी, शर्मीला जी को देखा, पसंद किया और शादी के बाद शर्मीला टैगोर से आयशा बेगम बन गयी| शर्मीला टैगोर पहली बॉलीवुड अभिनेत्री थी जिन्होंने फिल्मफेयर मैगज़ीन के कवर के लिए बिकनी पहनी थी।
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा|
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा|
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
धर्मेंद्र की इस गलती से अमिताभ बच्चन की चली जाती जान
इस अभिनेता के कारण सदी के महानायक बन पाए अमिताभ बच्चन, ऐसे की थी मदद
जब नशे में ऋषि कपूर को पीटने निकले थे संजय दत्त