शनय टिमपिशका – इस रहस्यमयी नदी के खौलते हुए पानी से लोग आज भी है अनजान

आज भी लोग प्रकृति के कई रहस्यों से अनजान है| कुछ ऐसे रहस्य जिन पर से आज तक पर्दा नहीं उठ पाया है| वैसे तो लोग नदी के किनारे शान्ति से बैठना बेहद पसंद करते है| मगर आज हम आपको शनय टिमपिशका नदी के बारे में बताने जा रहे है जिसके किनारे किसी का आराम से बैठना बिलकुल संभव नहीं है| आइये जानते है क्यों?
mysterious-boiling-water-in-peru-river-शनय टिमपिशका

शनय टिमपिशका

दक्षिण अमेरिका के पेरू के जंगलों में ऐसी ही एक रहस्यमयी नदी है, जिसका पानी हमेशा खौलता रहता है| नदी के पानी का तापमान लगभग 50 से 90 डिग्री सेल्सियस तक रहता है| मगर ऐसा नदी की हर जगह पर नहीं है| कहीं-कहीं पर तो इसका तापमान 100 डिग्री तक पहुंच जाता है| इतना कि इस जगह पर आप खाना तक पका सकते है|

mysterious-boiling-water-in-peru-river-शनय टिमपिशका

यह रहस्यमयी नदी करीब 25 मीटर चौड़ी और लगभग 6 मीटर तक गहरी है| नदी का पानी बेहद गर्म होने की वजह से इसके आस-पास उठने वाली गर्म भाप के कारण इस नदी में कई छोटे जानवरों की गिरने की वजह से मौत भी हो जाती है|

mysterious-boiling-water-in-peru-river-शनय टिमपिशका

इसका खौलता पानी इतना गर्म है कि अगर कोई इंसान इसमें एक सेकेंड से कम समय के लिए अपना हाथ डाले तो गहरे से गहरा घाव होने की बड़ी संभावना है|
mysterious-boiling-water-in-peru-river

बता दें कि साल 1930 से पहले इस रहस्यमयी नदी के बारे में किसी को पता नहीं था| ऐसे गर्म पानी के स्त्रोत की कल्पना ज्वालामुखी के पास वाले इलाके में ही की जा सकती है| नदी से करीब 400 मील की दूरी पर ‘अमेजन बेसिन’ नामक एक सक्रीय ज्वालामुखी को भी इस नदी के गर्म पानी का कारण नहीं समझा जा सकता है|

mysterious-boiling-water-in-peru-river-शनय टिमपिशका

वैज्ञानिकों के मुताबिक इस नदी के नीचे बहुत गहराई में कभी किसी समय में कोई तेज भूकंप आया होगा, जिससे नदी के नीचे कोई बड़ी दरार बन गयी होगी| उसी दरार के जरिये जमीन के अंदर का गर्म लावा लगातार नदी के संपर्क में आता रहता है, जिसकी वजह से नदी का पानी हमेशा उबलता रहता है|

Ramree Island – 980 सैनिकों को खा गए मगरमच्छ, गिनिस बुक में दर्ज है ये हादसा

यहाँ के स्थानीय निवासी इस नदी को ‘शनय टिमपिशका’ के नाम से बुलाते है, जिसका मतलब ‘सूरज की गर्मी से उबलने वाली नदी’ होता है| साल 2011 में सरकारी तौर पर इस नदी की पुष्टि की गयी थी|
mysterious-boiling-water-in-peru-river

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया इसे शेयर और लाइक जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा|

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

अमिताभ के हाथ का जलना ऐसे बन गया उनका स्टाइल

जब राज कपूर ने भरी पार्टी में राजकुमार को कहा ‘तुम एक हत्यारे हो’

जब संजय दत्त ने भीड़ में मौजूद गुंडों के लिए निकाली थी तलवार

जब संजीव कुमार को अभिनेत्री नूतन ने दिया था जोरदार थप्पड़

Leave a Reply