June 3, 2023

जेड स्क्रीन होटल – अजीब है ये होटल, पहुँचने के लिये चढ़नी पड़ती है ६०,००० सीढ़ियां

जेड स्क्रीन होटल – अजीब है ये होटल, पहुँचने के लिये चढ़नी पड़ती है ६०,००० सीढ़ियां

हमने अब तक अपनी बनावट में अजीब दिखने वाले होटलों के बारे में आपको बतलाया है, पर आज जिस होटल की हम बात कर रहे है उसकी बनावट, सजावट और खूबसूरती देखने और खाने का जायका लेने के लिए आपको ६० हजार सीढ़ियां चढ़ कर ऊपर जाना होगा| चलिए जानते है जेड स्क्रीन होटल के बारे में क्या है खास?

ajab-jankari-omg-facts-60000-steps-to-reach-this-hotel-जेड-स्क्रीन-होटल

जेड स्क्रीन होटल

दोस्तों, ये दुनिया का सबसे अजीब होटलों में एक है, जो चीन के यल्लो माउंटेन पर स्थित है| जेड स्क्रीन नमक यह होटल एक फॉर स्टार होटल है, जो कि १८३० मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है|

ajab-jankari-omg-facts-60000-steps-to-reach-this-hotel-जेड-स्क्रीन-होटल

होटल पर पहुंचने पर इतनी ऊंचाई से हंगशन माउंटेन का नज़ारा देखने लायक है, पर यहाँ जाने के लिए हमें ६० हजार सीढ़ियां चढ़कर जाना पड़ता है|

ajab-jankari-omg-facts-60000-steps-to-reach-this-hotel-जेड-स्क्रीन-होटलपरेशान होने की जरुरत नहीं है दोस्तों, जिन्हें सीढ़ियां नहीं चढ़नी वो चाहे तो वहां कुली लोग पर्यटक को कुर्सी पर बैठाकर भी ले जाते है या फिर आप चाहे तो केबल कार का भी उपयोग कर सकते है|

ajab-jankari-omg-facts-60000-steps-to-reach-this-hotel

लेकिन यहाँ आने वाले ज्यादातर पर्यटक इस पहाड़ पर चढ़ने के रोमांच और इसके सबसे सुन्दर नज़ारो का लुफ्त उठाने के लिए सीढ़ियों से जाना पसंद करते है|

History of Burj Khalifa – ऐसे बनी दुनिया की सबसे बड़ी इमारत 

सीढ़ियां चढ़कर ऊपर आने का दूसरा कारण यहाँ आने वाले लव कपल्स है, जो अपने प्यार की खातिर यहाँ मौजूद एक रेलिंग पर ताला लगाकर और अपना नाम लिखकर चाबी फेंक देते है| यहाँ ऐसी मान्यता है कि जो भी यहाँ सीढ़ियां चढ़कर आता है उसकी मनोकामना पूरी होती है| इतनी ऊंचाई पर होने के बावजूद यहाँ स्पा और स्विमिंग पूल जैसी लग्जरी सुविधाएँ भी मौजूद है|

ajab-jankari-omg-facts-60000-steps-to-reach-this-hotelदोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर दीजियेगा।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

गूगल में काम करने का लोग देखते है सपना, मरने के बाद भी मिलती है सैलरी

दुनिया का सबसे मीठा फल जो डाइबिटीज वालों के लिए है वरदान

अद्भुत है ये गुलाबी रंग की झील, जानिये क्या है इसका रहस्य

अजीबोगरीब है ये झीलें जो लोगो को करती है हैरान

Leave a Reply