Sleeping Village – कजाखस्तान गाँव – रहस्यमयी गाँव जहाँ महीनों सोते है लोग

Sleeping Village – कजाखस्तान गाँव – रहस्यमयी गाँव जहाँ महीनों सोते है लोग

कुदरत के करिश्मे के आगे इस दुनिया में कुछ भी नहीं होता, हम सब ये तो जानते ही है| पर हम आज आपको ऐसे ही एक रहस्यमयी कजाखस्तान गाँव के बारे में बताने जा रहे है जहाँ कुदरत ने अपना करिश्मा दिखाया था|

Sleeping Village | कजाखस्तान गाँव
Sleeping Village

Sleeping Village | कजाखस्तान गाँव

अप्रैल 2010, जी हाँ इसी दिन शरुवात हुयी थी इस रहस्यमयी घटना की, जब कजाखस्तान के कलाची गांव के कुछ लोग चलते चलते सो गये थे| हैरान हो गये न आप, जी हाँ दोस्तों चलते चलते क्या, कहीं भी कैसी भी हालत में हो वही सो गये थे| 640 लोगों की आबादी वाला ये गाँव उस वक़्त एक ऐसी बीमारी से अनजान था जो वो सोच भी नहीं सकते थे|

ये है मृत सागर – जिसमे कोई जीव नहीं रहता जिन्दा और ना डूबता है कोई

Sleeping Village | कजाखस्तान गाँव
Sleeping Village

इस रहस्यमयी नींद की बीमारी से पीड़ित लोग या तो कुछ देर में जाग जाया करते या तो महीनों सो जाया करते थे| जब भी उनकी नींद खुलती तो उन्हें कुछ याद नहीं रहता की वो कैसे, कब और क्यों सो गये थे| यह रहस्यमयी बीमारी बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गो हर किसी में फ़ैल रही थी, यही नहीं इस बीमारी से जानवर भी नहीं बच पायें|

Sleeping Village | कजाखस्तान गाँव
Sleeping Village

७ अजूबों में शामिल करने लायक है ये जगहें – फिर भी नहीं है शामिल

जब वहां की सरकार को इस बात का पता चला तो कई वैज्ञानिकों की कतार लग गयी इस रहस्य को जानने के लिये| कुछ ने कहा की यह खाने और पीने के पदार्थो की वजह से हो सकता है और कुछ ने कहा की हवा के दूषित होने की वजह से हो सकता है| पर वैज्ञानिक जांच में सबकुछ सामान्य मिला|

Sleeping Village | कजाखस्तान गाँव
Sleeping Village

कजाखस्तान के इस छोटे से गाँव के करीब एक बंद यूरेनियम की खदान है, हो सकता है की वहां से आ रहे रेडिएशन की वजह से ऐसा हो रहा होगा| जांच करने पर गांव में रेडिएशन की मात्रा भी खास नहीं थी, जिसे वैज्ञानिकों ने भी मान लिया था| 4-5 सालों से कुछ अंतराल में सो रहे इन गाँववालों को न ठीक कर पाया कोई और नाही इसके कारण का कोई पता लगा पाया, जो आज तक एक रहस्य ही बनकर रह गया है|

Sleeping Village | कजाखस्तान गाँव
Sleeping Village

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी ‘रहस्यमयी गाँव जहाँ महीनों सोते है लोग’ अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

हरनाम कौर – महिलाओं के लिए मिसाल है दाढ़ी-मूंछ वाली ये लड़की

मोनोलिथ – दुनिया में कई जगह देखा गया है ये रहस्यमयी खम्बा

पहाड़ों पर लटका हुआ है १५०० साल पुराना यह मंदिर

The Old Man – दुनिया के कई रहस्यों में एक, जो सुलझा नहीं पाया कोई

Leave a Reply