बॉलीवुड की मशहूर और दिग्गज अदाकारा Tabassum Govil ने 78 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया| उनके निधन का कारण हार्ट अटैक बताया गया है|

तबस्सुम की मौत की पुष्टि उसके परिवार के सदस्यों ने शनिवार को सोशल मीडिया पर की। उनकी पोतियों, करिश्मा गोविल और ख़ुशी गोविल ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

18 नवंबर की शाम को तबस्सुम ने 8 बजकर 40 मिनट पर आखिरी सांस ली। लेकिन उनकी इच्छा थी कि अंतिम संस्कार के बाद ही यह खबर लोगों को दी जाए, इसलिए यह जानकारी शनिवार को दी गई।

बेटे होशांग गोविल ने बताया कि उन्हें गैस्ट्रिक प्रॉब्लम थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया था। उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया था, लेकिन शुक्रवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें दो मिनट के अंदर दो कार्डियक अरेस्ट आए थे।

तबस्सुम जी ने कई फिल्मों में मधुबाला और मीनाकुमारी से लेकर वैजन्तीमाला के बचपन के किरदार निभाए थे| वो सबकी पसंदीदा बाल कलाकार बन गयी थी|

तबस्सुम जी को ज्यादातर फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में देखा गया| वो किसी फिल्म में कभी हीरो की बहन बनती या किसी फिल्म में भाभी के किरदार में नज़र आती|

बतौर एंकर दूरदर्शन पर उनका एक शो आता था जिसका नाम था 'फूल खिले है गुलशन गुलशन'| ये टीवी शो दूरदर्शन पर 1972 से लेकर 1993 तक प्रसारित हुआ था|

बतौर एंकर दूरदर्शन पर उनका एक शो आता था जिसका नाम था 'फूल खिले है गुलशन गुलशन'| ये टीवी शो दूरदर्शन पर 1972 से लेकर 1993 तक प्रसारित हुआ था|