भारत की शान थे ये आलिशान किले, जो अब है पाकिस्तान में

Image Credit : Google

आज हम आपको ऐसे कुछ ऐसे आलिशान और ऐतिहासिक किलों के बारे में बताने जा रहे है जो कभी भारत की शान हुआ करते थे, जो बंटवारे की वजह से अब पाकिस्तान के हिस्से में चले गए है।

Image Credit : Google

पाकिस्तान के बहावलपुर के डेरा नवाब साहिब से 48 किलोमीटर दूरी पर स्थित डेरावर किले को जैसलमेर के राजपूत राय जज्जा भाटी ने बनवाया था।

Image Credit : Google

डेरावर फोर्ट

गिलगित-बल्टिस्तान की हुंजा वैली के करीमाबाद में मौजूद अल्तित फोर्ट करीब 900 साल पुराना है। यह किला मीर कहलाने वाले हुंजा स्टेट के राजाओं का किला था। 

Image Credit : Google

अल्तित फोर्ट

पाकिस्तान के झेलम शहर के दीना टाउन के पास मौजूद रोहतास किले को शेरशाह सूरी ने साल 1540 से 1547 के बीच बनवाया था।

Image Credit : Google

रोहतास फोर्ट

इन मशहूर ऐतिहासिक किलों में से एक लाहौर का रॉयल फोर्ट करीब 20 हेक्टेयर में फैला हुआ है। इस किले को साल 1560 में मुग़ल बादशाह अकबर ने बनवाया था।

Image Credit : Google

रॉयल फोर्ट

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जामशोरो में किर्थर रेज के लक्की पहाड़ पर स्थित रानीकोर्ट को सिंध की दीवार के नाम से भी जाना जाता है।

Image Credit : Google

रानीकोर्ट फोर्ट

32 किलोमीटर में फैले हुए इस किले को दुनिया का सबसे बड़ा किला कहा जाता है।

Image Credit : Google