मैं रेडियो खा गया,मैं घड़ी को खा गया,मैं कंप्यूटर को खा गया,मैं टीवी को भी खा गया,मैंने चीठ्ठी को खाया है,मैं टोर्च को भी खा गया|
Image Source : Google | Crdit : flickr
मैं स्मार्ट फ़ोन हूं
मैंने टेप रेकॉर्डर खा लिया,मैं कैमरे को भी खा गया,मैं ही हूं वो, जिसने गली-नुक्कड़ के सारे खेल निगल लिए,गिल्ली-डंडा, कंचे, खो-खो जाने कहां निकल लिए|
Image Source : Google | Crdit :NCERT
मैंने ही खाया है बच्चों का बचपन,मैंने ही खायी है जवानों की जवानी,नहीं मिटी थी भूख जब मेरी,तो खा गया वो कहानियां, जो सुनाते थे, दादा-दादी और नाना-नानी |
Image Source : Google | Crdit :facebook
मैं किताबें खा गया,मैं कैलकुलेटर भी खा गया,बहुत छोटा सा हूं मगर,मैं बड़े-बड़े सिनेमाघर खा गया|
मैं स्मार्ट फ़ोन हूं
मैं दुकानों का रोजगार खा रहा हूं,मैं ही हूं वो जो ऑनलाइन दूकान चला रहा हूं|एक दिन अब ऐसा भी आएगा,जब बैंकों और बाजारों में सन्नाटा छा जायेगा|
बड़े काम की हूं चीज मैं,हर इंसान की जरुरत मैं,मैं ही तो हूं जो शादियां करवा रहा हूं,और मैं ही वो, जो तलाक करवा रहा हूं |
मैं ज्ञान का भंडार हूं मगर,इस्तेमाल सावधानी से करना,मैं नींदें चुरा लेता हूं,मैं चैन चुरा लेता हूं,मैं वही हूँ जो आंखों की रौशनी मिटा देता हूं |
आज लोग खुद से ज्यादा मुझपे विश्वास करते है,अपनी सब बातें मुझे बयां करते है |मैं ही तो हूं जो अपने आप को खुदा मानता हूं,मैं ही वो हूं जो इंसान के सब राज जानता हूं |