About

about interesting unique blog

Hi Friend,

My Name is Rajesh Kanojia the founder of Ajab Jankari.

About

अजब जानकारी ये Blog शुरू करने के समय केवल एक ही सोच दिमाग में थी कि जितनी उत्सुकता से हमें ऐसी अजब और दिलचस्प बातें जानने में रहती है, उतनी ही उत्सुकता इन जानकारियों को लोगों को इस Blog के जरिये बताने में रही है|

साल 2017 में Spine injury के बाद हमने अपनी JOB छोड़नी पड़ी, जिसके बाद हमारा ध्यान Social Media की तरफ ज्यादा बढ़ गया| ऐसे में हमने इस Blog को लिखने की शुरुवात की|

इस Blog में हम असल दुनिया और फ़िल्मी दुनिया की कुछ Interesting और अनसुनी जानकारियां देते है, इसके अलावा हमारे भारत की धरती पर मौजूद कई पूजास्थल ऐसे है जो कभी अपनी शिल्पकारी, तो कभी अपनी मान्यताओं के लिए काफी मशहूर है| इन सभी की जानकारी हम एक जगह पर इकठ्ठा करने की कोशिश कर रहे है और आगे भी करते रहेंगे| जिससे लोगों को हमारे Blog से ही ये साड़ी जानकारियां प्राप्त हो सके |

अजब जानकारी ये Blog हमने हिंदी भाषा में लिखना ठीक समझा क्यूंकि हम ये समझते है हमारी मातृभाषा हिंदी को समझना और उसे पढ़ना देश और अब तो विदेश में भी लोगों के लिए आसान है|

हम कोशिश करते है कि हमारे Blog पर जो भी पढ़ने आये उन्हें सच में एक Unique और अजब जानकारी पढ़ने मिलें|
अगर आपको हमारी लिखी हुई अजब जानकारियां पसंद आये तो हमारे Blog को Subscribe जरूर कीजियेगा और Comment Box में यदि आप किसी Post या Page के बारे में कुछ कहना चाहो तो हमें जरूर Comment कीजियेगा| इससे हमें प्रोत्साहन मिलेगा |

धन्यवाद

https://www.ajabjankari.com/

Leave a Reply