जब संजीव कुमार को अभिनेत्री नूतन ने दिया था जोरदार थप्पड़

बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में मानी जाने वाले अभिनेत्री नूतन और अभिनेता संजीव कुमार एक समय में काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे। मगर एक दिन नूतन ने सबके सामने संजीव कुमार को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। संजीव कुमार समझ ही नहीं पाए कि आखिर उनको ये थप्पड़ पड़ा ही क्यों?

nutan-and-sanjeev-kumar

साल 1970 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘देवी’ में संजीव और नूतन एक दूसरे के साथ पहली दफा काम कर रहे थे। नूतन के बारे में एक बात कही जाती थी कि वो शूटिंग के दौरान सेट पर किसी से भी कुछ ख़ास बात नहीं करती थी। मगर अभिनेता संजीव कुमार के साथ उनकी अच्छी जमने लगी थी और इसे मीडिया ने अफेयर का नाम दे दिया था।

nutan-and-sanjeev-kumar

इन ख़बरों के समय नूतन अपनी शादीशुदा जिंदगी अपने पति लेफ्टिनेंट रजनीश बहल के साथ गुजार रही थी। पति रजनीश बहल काफी शख्त मिज़ाज इंसान थे और नूतन के फिल्मों में एक्टिंग करने के शख्त खिलाफ भी थे। मगर नूतन के अभिनय करने की लगन को देखते हुए उन्होंने नूतन को कुछ शर्तों पर काम करने की इजाजत दी थी।

nutan-and-sanjeev-kumar

जब रजनीश के कानों तक नूतन और संजीव के अफेयर की खबरें पहुंचने लगी तो इसका सीधा असर नूतन की शादीशुदा जिंदगी पर पड़ने लगा। घरेलु लड़ाई-झगड़ों से नूतन परेशान सी रहने लगी थी।

आखिर क्यों Kishore Kumar आधा सिर मुंडवाकर पहुंचे थे शूटिंग पर

nutan-and-sanjeev-kumar

एक दिन जब नूतन सेट पर पहुंची तो उन्होंने अभिनेता संजीव कुमार को मीडिया के लोगों के साथ घिरा हुआ पाया। नूतन को ये लगा कि संजीव कुमार ने ही मीडिया को अफेयर की खबरों वाला मसाला दिया है। ये देखते ही नूतन ने आगे-पीछे कुछ नहीं देखा और सबके सामने संजीव कुमार को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इस थप्पड़ की गूंज मीडिया में और संजीव कुमार के जिंदगी में काफी सालों तक गूंजती रही।

nutan-and-sanjeev-kumar

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

जब नशे में ऋषि कपूर को पीटने निकले थे संजय दत्त

इस वजह से देव आनंद ने आत्महत्या करने का ले लिया था फैसला

आखिरी दिनों में ठेले पर गया था इस बॉलीवुड अभिनेत्री विमी का शव

आखिर क्यों बॉलीवुड अभिनेता कमल सदाना के पिता ने गोली मारकर ख़त्म कर दिया अपना परिवार

Leave a Reply