हिंदी सिनेमा में कई बार कलाकारों के साथ बदकिस्मती से कई हादसे हो जाते है। ऐसा ही एक हादसा साल १९७८ में फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ की शूटिंग के दौरान हुआ था। जब अमिताभ बच्चन की एक गलती की वजह से विनोद खन्ना को गंभीर चोटें आयी थी।
इस फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को विनोद खन्ना की ओर प्लेटें फेंकनी थी। मगर अमिताभ बच्चन ने कुछ ज्यादा ही तेजी के साथ ये प्लेटें विनोद खन्ना की ओर फेंक दी थी। जिसकी वजह से विनोद खन्ना को संभलने का समय नहीं मिल पाया और वो बुरी तरह से घायल हो गए थे।
आखिरी दिनों में ठेले पर गया था इस बॉलीवुड अभिनेत्री विमी का शव
इस हादसे के बाद अमिताभ बच्चन ने विनोद खन्ना से अपनी इस गलती के लिए माफ़ी भी मांग ली थी। विनोद खन्ना ने इस घटना को गंभीरता से ना लेते हुए कहा था कि ऐसी घटनाएं तो शूटिंग के दरम्यान तो होती रहती है।
बता दें कि अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना ने अपने दौर में एक साथ कई फिल्मों में काम किया है और उन्हीं फिल्मों में से ये एक फिल्म थी जिसका नाम था ‘मुकद्दर का सिकंदर’। फिल्म रिलीज़ होने पर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुयी, मगर बदकिस्मती से इस फिल्म के बाद ये दोनों कलाकार किसी भी फिल्म में एकसाथ नज़र नहीं आये।
क्या सरकार जिम्मेदार थी राज कपूर की मौत के पीछे
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
अमिताभ बच्चन ने शत्रुघ्न सिन्हा की तब तक की थी पिटाई जब तक बचाने नहीं आये शशि कपूर
अनिल कपूर को हीरो बनने के लिए लेने पड़े थे पैसे उधार, इन दोनों कलाकारों ने की थी मदद
जब जया बच्चन को डॉक्टरों ने अमिताभ से आखिरी बार मिल लेने को कहा
One thought on “अमिताभ की वजह से विनोद खन्ना के साथ हुआ था ये हादसा”