Tabassum – फिल्मों में सफल ना हुई, मगर पूरी फिल्म इंडस्ट्री का जानती थी इतिहास

बॉलीवुड की मशहूर और दिग्गज अदाकारा Tabassum Govil ने 78 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया| उनके निधन का कारण हार्ट अटैक बताया गया है| तबस्सुम की मौत की पुष्टि उसके परिवार के सदस्यों ने शनिवार को सोशल मीडिया पर की। उनकी पोतियों, करिश्मा गोविल और ख़ुशी गोविल ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

tabassum biography

Tabassum Biography – तबस्सुम की जीवनी

18 नवंबर की शाम को Tabassum ने 8 बजकर 40 मिनट पर आखिरी सांस ली। लेकिन उनकी इच्छा थी कि अंतिम संस्कार के बाद ही यह खबर लोगों को दी जाए, इसलिए यह जानकारी शनिवार को दी गई।

बेटे होशांग गोविल ने बताया कि उन्हें गैस्ट्रिक प्रॉब्लम थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया था। उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया था, लेकिन शुक्रवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें दो मिनट के अंदर दो कार्डियक अरेस्ट आए थे।

ऐसे शुरू हुआ था तबस्सुम जी का फ़िल्मी सफर

अभिनेत्री तबस्सुम के पिता का नाम अयोध्यानाथ सचदेव था| इनके पिता ने एक मुस्लिम महिला पत्रकार असगरी बेगम से शादी की थी| शादी के बाद बम्बई में 9 july 1944 के दिन इनके घर जिस बेटी का जन्म हुआ वही आगे चलकर Tabassum के नाम से मशहूर हुई|

वैसे तो माँ असगरी बेगम ने अपनी बेटी का नाम किरण बाला सचदेव रखा था, मगर अपनी पत्नी के मजहब का सम्मान करते हुए पिता अयोध्यानाथ ने इनका मुस्लिम नाम तबस्सुम रख दिया| तबस्सुम महज तीन साल की उम्र में ही बाल कलाकार के रूप में परदे पर आ गयी थी| उनके माता पिता कभी नहीं चाहते थे कि उनके बेटी फिल्मों में आये|

इसी वजह से Tabassum को अपनी फिल्म ‘मजधार’ के लिए कास्ट करने आये निर्माता – निर्देशक शोहराब मोदी से मोती फीस की मांग कर दी| ताकि फीस सुनकर वो वापस चले जाए|

मगर शोहराब मोदी ने उनकी मांगी हुई रकम देकर तबस्सुम को अपनी फिल्म के लिया कास्ट कर ही लिया| ये फिल्म तो नहीं चली मगर बेबी तबस्सुम को पहचान जरूर मिल गयी|

इसके बाद तबस्सुम जी ने कई फिल्मों में मधुबाला और मीनाकुमारी से लेकर वैजन्तीमाला के बचपन के किरदार निभाए थे| वो सबकी पसंदीदा बाल कलाकार बन गयी थी|

तबस्सुम जी को ज्यादातर फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में देखा गया| वो किसी फिल्म में कभी हीरो की बहन बनती या किसी फिल्म में भाभी के किरदार में नज़र आती|

tabassum biography

Tabassum जी भले ही फिल्मों में सफल नहीं हो सकी| मगर, दूरदर्शन के शो ने उन्हें जो शोहरत दी वो किसी बड़े एक्टर को उस समय नहीं मिली थी|

बतौर एंकर दूरदर्शन पर उनका एक शो आता था जिसका नाम था ‘फूल खिले है गुलशन गुलशन’| ये टीवी शो दूरदर्शन पर 1972 से लेकर 1993 तक प्रसारित हुआ था| इस शो पर तबस्सुम मशहूर कलाकारों के इंटरव्यू लिया करती थी|

tabassum biography

तबस्सुम जी का पूरा नाम Tabassum गोविल है, उनकी शादी रामायण सीरियल में श्रीराम बने अरुण गोविल के बड़े भाई विजय गोविल के साथ हुई थी|

तबस्सुम जी का एक बेटा है जिनका नाम होशांग गोविल है जो खुद भी एक निर्माता – निर्देशक है| साल 2021 में तबस्सुम जी के मरने की झूठी खबर फैल गयी थी, जिसके बाद इस खबर को नकारा गया|

इस नायाब अदाकारा ने बॉलीवुड की तीन पीढ़ियां देखने के बाद 78 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है|

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

Leave a Reply