बॉलीवुड के इन कलाकारों के नाम दर्ज है गिनिस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में

भारतीय फिल्म उद्योग दुनिया के सबसे बड़े उद्योगों में से एक है। करीब १०० से भी अधिक वर्षों से इस उद्योग ने कई जबरदस्त रिकॉर्ड भी बनाये है। आज हम आपको भारतीय फिल्मों और फ़िल्मी हस्तियों के कुछ ऐसे रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे है जो गिनिस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनकी उपलब्धि के लिए उन्हें सम्मानित करते हुए पंजीकृत किये गए है।

ajab-jankari-bollywood-have-guinness-book-of-world-records-गिनिस बुक

समीर अंजान

फिल्म ‘सांवरिया’ में ‘जब से तेरे नैना’, फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में ‘तुम पास आये’ और फिल्म ‘आशिकी’ में ‘नज़र के सामने’ जैसे यादगार गीतों को लिखने वाले समीर अंजान को १५ दिसंबर २०१५ तक ऐसे ही अविश्वसनीय ३५२४ गीतों की रचना के लिए ‘गिनिस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ द्वारा सम्मानित किया गया है।

ajab-jankari-bollywood-have-guinness-book-of-world-records-गिनिस बुक

कुमार सानू

फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’, फिल्म ‘१९४२: ए लव स्टोरी’ में ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ और फिल्म ‘परदेश’ में ‘दो दिल मिल रहे है’ जैसे कई यादगार गीतों को गाने वाले और ९० के दशक में सब लोकप्रिय गायकों में से एक कुमार सानू को साल १९९३ में एक ही दिन में २८ गाने रिकॉर्ड करके अपना नाम ‘गिनिस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में नाम दर्ज कर सम्मानित किया गया है।

ajab-jankari-bollywood-have-guinness-book-of-world-records-गिनिस बुक

अभिषेक बच्चन 

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपने १६-१७ साल के करियर में बहुत कम अवार्ड लिए है, मगर इनका नाम गिनिस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में १२ घंटों में अलग-अलग जगहों पर सबसे ज्यादा सार्वजनिक उपस्थिति के लिए गिनिस बुक में दर्ज किया गया है।

ajab-jankari-bollywood-have-guinness-book-of-world-records-गिनिस बुकअमिताभ बच्चन 

बच्चन साहब ने अन्य १९ मशहूर गायकों के साथ मिलकर संगीतकार विशाल-शेखर द्वारा ‘श्री हनुमान चालीसा’ गाया था जिसके लिए इनका नाम गिनिस बुक में दर्ज किया गया है।

ajab-jankari-bollywood-have-guinness-book-of-world-records-गिनिस बुकआशा भोंसले 

संगीत के इतिहास में २० अलग-अलग भारतीय भाषाओँ में ११ हजार गाने गाने के लिए साल २०११ में आशा भोंसले को ‘गिनिस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में नाम दर्ज कर सम्मानित किया गया था। ‘दम मारो दम’, ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को’ और ‘पिया तू अब तो आजा’ जैसे सदाबहार गीतों को गाने वाली आशा भोंसले साल १९४७ से गाने गए रही है।

ajab-jankari-bollywood-have-guinness-book-of-world-records-गिनिस बुक

कपूर परिवार 

साल १९२९ में पृथ्वीराज कपूर ने पहली बार बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुवात की थी। इनके बाद इनके तीनों बेटों राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर के साथ कई अन्य रिश्तेदारों ने फिल्मों में अभिनय किया। आज भी इस परिवार से रणबीर कपूर और करीना कपूर फिल्मों में काम कर रहे है। इस परिवार के चौबीस सदस्यों ने फिल्मों में अभिनय किया है, इसी वजह से साल १९९९ में इस परिवार का नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया गया है।

ajab-jankari-bollywood-have-guinness-book-of-world-records-गिनिस बुक

बाहुबली : द बिगिनिंग 

मशहूर निर्देशक राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली : द बिगिनिंग’ के ५० हजार वर्गफुट से अधिक का सबसे बड़ा पोस्टर बनाने का गिनिस वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इस पोस्टर का कुल क्षेत्रफल ४७९३.६५ वर्गमीटर यानी ५१५९८.२१ फ़ीट है। पहले यह रिकॉर्ड फिल्म ‘बॉस’ के नाम था और २७ जून २०१५ को यह रिकॉर्ड ‘कोच्चि’ में स्थित ‘ग्लोबल यूनाइटेड मीडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (इंडिया)’ के नाम हो गया था।

ajab-jankari-bollywood-have-guinness-book-of-world-records-गिनिस बुक

जगदीश राज 

जगदीश राज को ज्यादातर आपने फिल्मों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाते हुए देखा होगा। फिल्म दीवार, डॉन, शक्ति, देवर और सिलसिला जैसी करीब १४४ फिल्मों में एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाने के लिए जगदीश राज का नाम गिनिस बुक में दर्ज है।

ajab-jankari-bollywood-have-guinness-book-of-world-records-गिनिस बुक

कहो ना…प्यार है

साल २००० में राकेश रोशन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कहो ना…प्यार है’ में ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल ने अभिनय किया था। साल २००२ में इस फिल्म को कुल ९२ पुरस्कार जीतने की वजह से ‘गिनिस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में नाम दर्ज कर सम्मानित किया गया था।

ajab-jankari-bollywood-have-guinness-book-of-world-records-गिनिस बुक

यादें (१९६४)

साल १९६४ में सुनील दत्त के निर्देशन में बनी इस फिल्म में खुद सुनील दत्त ने अभिनय भी किया था और सुनील दत्त के अलावा इस फिल्म में एकमात्र अन्य अभिनेत्री नरगिस ने अभिनय किया था और वो भी महज आखिर के सीन में थी। यह फिल्म पूरी दुनिया के सिनेमा में एकमात्र भारतीय और साथ ही एक अलग तरह की ऐसी फिल्म थी जिसमें केवल एक ही अभिनेता ने काम किया था और इसी वजह से इस फिल्म को सबसे काम अभिनेताओं में बनी फिल्म के लिए गिनिस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर सम्मानित किया गया था।

ajab-jankari-bollywood-have-guinness-book-of-world-records

अशोक कुमार 

साल १९३६ में फिल्म ‘जीवन नैया’ से अपने करियर की शुरुवात करने वाले अशोक कुमार जिन्हें हम ‘दादामुनि’ के नाम से भी जानते है। इन्होंने ६३ सालों तक लगातार फिल्मों में काम किया था। इन्होंने अपने बॉलीवुड के करियर में सबसे ज्यादा प्रमुख भूमिकाएं की है और इसी वजह से इनका नाम गिनिस बुक में दर्ज किया गया है।

ajab-jankari-bollywood-have-guinness-book-of-world-recordsलव एंड गॉड 

निर्देशक के. आसिफ ने इस फिल्म की शुरुवात साल १९६३ में गुरुदत्त को अभिनेता के रूप में लेकर की थी। साल १९६४ में गुरुदत्त के निधन के बाद फिल्म बंद करनी पड़ी। साल १९७० में इसे अभिनेता संजीव कुमार के साथ इस फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू की गयी मगर साल १९७१ में के आसिफ की मृत्यु के कारण एक बार फिर फिल्म बननी बंद हो गयी। ऐसे ही विभिन्न कारणों की वजह से फिल्म को बनने में करीब २३ साल लग गए और आख़िरकार साल १९८५ में संजीव कुमार की मृत्यु के बाद साल १९८६ में ये फिल्म रिलीज़ हुई। बॉलीवुड की इस फिल्म का नाम सबसे लंबे निर्माण समय की वजह से रिकॉर्ड में दर्ज है।

ajab-jankari-bollywood-have-guinness-book-of-world-records

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

Leave a Reply