June 3, 2023

बॉलीवुड की इन फिल्मों से प्रेरित होकर बनी है ये हॉलीवुड की फ़िल्में

वैसे तो अक्सर कहा जाता है कि बॉलीवुड की फ़िल्में हॉलीवुड से प्रेरित होकर बनायीं जाती है। मगर कई बार ऐसा हुआ है जब बॉलीवुड फिल्मों की नक़ल हॉलीवुड ने भी की है। तो चलिए आज हम आपको हॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताते है जो बॉलीवुड की फिल्मों से प्रेरित होकर बनायीं गयी है।

ajab-jankari-hollywood-films-inspired-by-bollywood-हॉलीवुड

छोटी सी बात (१९७५) – हिच (२००५)

हॉलीवुड की फिल्म ‘हिच’ को देखकर दर्शकों को समझ में आ ही जाएगा कि ये फिल्म ‘छोटी सी बात’ से प्रेरित होकर बनी है।

ajab-jankari-hollywood-films-inspired-by-bollywood-हॉलीवुड

जब वी मेट (२००७) – लीप ईयर (२०१०)

इम्तियाज़ अली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जब वी मेट’ साल २००७ की सफल फिल्मों की सूची में थी। इसी फिल्म से प्रेरित हॉलीवुड की फिल्म ‘लीप ईयर’ बनी थी। ajab-jankari-hollywood-films-inspired-by-bollywood-हॉलीवुड

डर (१९९३) – फियर (१९९६)

साल १९९३ में शाहरुख़ खान की फ़िल्मी करियर को ऊंचाई पर लाने वाली फिल्म ‘डर’ से प्रेरित होकर बनी फिल्म ‘फियर’ को भी दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिला था।

ajab-jankari-hollywood-films-inspired-by-bollywood-हॉलीवुड

विक्की डोनर (२०१२) – डिलीवरी मैन (२०१३)

आयुष्यमान खुराना द्वारा अभिनीत फिल्म ‘विक्की डोनर’ की सफलता ने हॉलीवुड मेकर्स को प्रेरित किया फिल्म ‘डिलीवरी मैन’ बनाने के लिए।

ajab-jankari-hollywood-films-inspired-by-bollywood-हॉलीवुड

रंगीला (१९९५) – विन ए डेट विथ टैड हैमिलटन (२००४)

९० के दशक में बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट साबित रही रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘रंगीला’ ने उर्मिला मांतोडकर को फिल्म इंडस्ट्री में एक नयी पहचान दी थी। इस फिल्म में आमिर खान और जैकी श्रॉफ ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी।

ajab-jankari-hollywood-films-inspired-by-bollywood-हॉलीवुड

संगम (१९६४) – पर्ल हार्बर (२००१)

हॉलीवुड की फिल्म ‘पर्ल हार्बर’ देखने के बाद आपको इस फिल्म की कहानी और फिल्म ‘संगम’ की कहानी में समानता दिखाई देगी।

ajab-jankari-hollywood-films-inspired-by-bollywood-हॉलीवुड

ए वेडनेसडे (२००८) – ए कॉमन मैन (२०१३)

साल २००८ में बनी फिल्म ‘ए वेडनेसडे’ में निभाए गए किरदार को जिस तरह नसीरुद्दीन शाह ने निभाया था, ठीक उसी तरह हॉलीवुड की फिल्म ‘ए कॉमन मैन’ में बेन किंग्सली ने फिल्म में किरदार को बखूबी निभाया है।

ajab-jankari-hollywood-films-inspired-by-bollywood

मैंने प्यार क्यों किया (२००५) – जस्ट गो विथ इट (२०११)

साल २००५ में बनी इस फिल्म में सलमान खान, कटरीना कैफ और सुष्मिता सेन ने प्रमुख भूमिका निभाई थी। इसी से प्रेरित फिल्म ‘जस्ट गो विथ इट’ ने भी एक एवरेज बिज़नेस किया था।

ajab-jankari-hollywood-films-inspired-by-bollywoodअभय (२००१) – किल बिल (२००३)

ये देखकर शायद आप चौंक जाएंगे, लेकिन कमल हसन द्वारा अभिनीत फिल्म ‘अभय’ से प्रेरित होकर ‘किल बिल’ नामक फिल्म की सीरीज बनाई गयी है।
दोस्तों, आपने इन फिल्मों में से हॉलीवुड और बॉलीवुड की कौन सी फिल्म देखी है जिसे देखकर आपको लगता है कि यह फिल्म बॉलीवुड से प्रेरित होकर बनाई गयी है। अगर आपको हमारी यह जानकारी ‘बॉलीवुड की इन फिल्मों से प्रेरित होकर बनी है ये हॉलीवुड की फ़िल्में’ अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में लिखकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

Leave a Reply