October 5, 2023

देव आनंद – आखिर क्यों काले कोट को पहनने पर अदालत ने लगा दी थी रोक

हिंदी फिल्मों के सदाबहार सुपरस्टार रहे देव आनंद साहब का बॉलीवुड के सभी अभिनेताओं से हटकर अंदाज रहा है। उनके अभिनय और स्टाइल को टक्कर देने वाले अभिनेताओं की गिनती बहुत कम थी। इनके अंदाज पर लड़कियां इस तरह फ़िदा थी कि अपनी जान की परवाह किये बगैर देव आनंद को महज देखने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाती थी और आखिर क्यों इस सुपरस्टार के काले कोट को पहनने पर अदालत को रोक लगानी पड़ी थी?

bollywood-interesting-facts-about-devanand-कोट

देव आनंद – Dev Anand Biography

26 सितम्बर 1923 के दिन पंजाब के ‘गुरुदासपुर’ में एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे देव आनंद का असली नाम ‘धरम देव पिशोरीमल आनंद’ था। लाहौर के गवर्नमेंट कॉलेज से अपनी पढाई पूरी करने के बाद साल 1943 में मुंबई में अपने सपनों को साकार करने आ गए थे। उस समय उनके पास मात्र 30 रूपये थे और रहने के लिए भी कोई ठिकाना नहीं था।

देव साहब ने रेलवे स्टेशन के पास ही एक सस्ते से हॉटेल में किराये पर कमरा लिया, जहां उनके साथ और तीन लोग रहा करते थे और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। पास मौजूद पैसे धीरे-धीरे ख़त्म हो रहे थे तो उन्होंने नौकरी करने का सोच लिया।

bollywood-interesting-facts-about-devanand-कोट

देव आनंद की ऑटोबायोग्राफी ‘रोमांसिंग विथ लाइफ’ के मुताबिक काफी मुश्किलों के बाद उन्हें ‘मिलिट्री सेंसर ऑफिस’ में क्लार्क मिल गयी। इस नौकरी में उन्हें सैनिकों की चिट्ठियों को उनके परिवार वालों को पढ़कर सुनाना होता था।

इस काम के लिए उन्हें करीब 165 रुपये की तनख्वाह मिला करती थी। करीब एक साल नौकरी करने के बाद देव साहब अपने बड़े भाई चेतन आनंद के पास चले आये जो उस समय ‘भारतीय जन नाट्य संघ’ से जुड़े हुए थे। चेतन आनंद ने उन्हें अपने साथ शामिल किया जिसके बाद देव साहब को नाटकों में छोटे-मोटे किरदार मिलने लगे।

एक बार इसी नाट्य संघ में देव साहब को ‘जुबैदा’ नामक एक नाटक में काम करने का मौका मिला, जिसका निर्देशन बलराज साहनी कर रहे थे। देव साहब को 10 लाइन का एक डायलॉग दिया गया।

देव आनंद ने रात भर इस डायलॉग को रटकर तैयारी की और अगले दिन इस नाटक के रिहर्सल के लिए पहुंच गए। मगर कई प्रयासों के बावजूद देव साहब ये डायलॉग नहीं बोल पा रहे थे और उन्हें बलराज साहनी ने इस नाटक से बाहर कर दिया था।

bollywood-interesting-facts-about-devanand-कोट

उन्हीं दिनों निर्देशक पीएल संतोषी अपनी फिल्म ‘हम एक है’ के लिए एक नए अभिनेता की तलाश में थे। देव साहब को जब इस बात का पता चला तो वो भी ऑडिशन देने के लिए पहुंच गए। स्क्रीन टेस्ट में देव आनंद को कोई भी एक डायलॉग बोलने के लिए कहा गया।

फिर क्या था, एक्शन बोलते ही देव साहब ने उसी नाटक जिसकी 10 लाइनें ना बोल पाने की वजह से उन्हें बाहर निकाल दिया गया था, उसी नाटक की वो 10 लाइनें देव साहब ने बोल दी। इन 10 लाइनों ने निर्देशक पीएल संतोषी पर अपना असर दिखाया और देव साहब को उनकी पहली फिल्म मिल गयी।

bollywood-interesting-facts-about-devanand-कोट

उनकी पहली फिल्म तो नहीं चली मगर इसके बाद साल 1948 में रिलीज़ उनकी फिल्म ‘जिद्दी’ सफल रही जिसके बाद उन्होंने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा और ‘नवकेतन’ बैनर की स्थापना की और एक के बाद एक कई सफल फिल्मों में काम किया और कई कामयाब फिल्मों का निर्माण भी किया।

देव साहब के फ़िल्मी करियर में बाज़ी, मुनीम जी, दुश्मन, कालाबाज़ार, सी आई डी, पेइंग गेस्ट, गैम्बलर, तेरे घर के सामने, काला पानी, गाइड और हरे रामा हरे कृष्णा जैसी कई सफल फ़िल्में शामिल है।

bollywood-interesting-facts-about-devanand-कोट

फिल्मों में अपनी डायलॉग डिलीवरी के अलावा देव साहब अपने पहनावे और लुक्स के लिए बेहद चर्चित थे और इन्हीं पहनावों में एक था उनका सफ़ेद शर्ट पर काला कोट का पहनना। ये बात शायद सुनने में अजीब लगे मगर यह सच है कि सफ़ेद शर्ट पर काला कोर्ट देव साहब पर इतना जंचता था कि लड़कियां उन्हें देखने के लिए दीवानी हुई जाती थी।

दीवानगी की हद पार कर लड़कियां अपनी जान तक दांव पर लगा देती थी। खबरों के मुताबिक देव साहब को काले कोट में देखकर लड़कियां उनकी एक झलक देखने के लिए छत से छलांग तक लगा दिया करती थी।
bollywood-interesting-facts-about-devanandये पहली दफा था कि किसी अभिनेता के पहनावे को लेकर अदालत को बीच में दखल देना पड़ा। इसी दौरान देव साहब की फिल्म काला पानी रिलीज़ हुई और सफल भी रही। तभी अदालत ने भी अपना फैसला सुनाते हुए देव साहब के काले कोट पहनने पर रोक लगा दी।

bollywood-interesting-facts-about-devanand
फिल्म ‘अफसर’ के निर्माण के दौरान देव आनंद का झुकाव फिल्म अभिनेत्री सुरैया की और हो गया था। एक गाने की शूटिंग के दौरान देव आनंद और सुरैया की नांव पानी में पलट गयी थी, जिसमें देव साहब ने सुरैया को डूबने से बचाया था।
इसके बाद सुरैया और देव आनंद को एक दूसरे से प्यार करने लगे थे। लेकिन, सुरैया की दादी की इजाजत ना मिलने की वजह से यह जोड़ी टूट गयी। जिसके बाद देव आनंद ने साल 1954 में अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री कल्पना कार्तिक से शादी कर ली।
bollywood-interesting-facts-about-devanand

देव साहब और कल्पना कार्तिक की शादी सफल नहीं हो सकी। दूसरे अभिनेताओं की तरह देव साहब ने अपने बेटे सुनील आनंद को फिल्मों में स्थापित करने के लिए बहुत प्रयास किये, मगर सफल नहीं हो सके।

साल 2001 में देव आनंद को भारत सरकार की तरफ से ‘पद्मभूषण’ का सम्मान प्राप्त हुआ और साल २००२ में उन्हें ‘दादा साहब फाल्के’ पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। आखिरकार, 3 दिसंबर 2011 के दिन देव आनंद साहब ने लंदन में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी ‘देव आनंद – आखिर क्यों काले कोट को पहनने पर अदालत ने लगा दी थी रोक’ अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में लिखकर बताइयेगा कि आप देव आनंद साहब को कितना पसंद करते है।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

Reviews

No review
5
0 review
4
0 review
3
0 review
2
0 review
1
0 review
0
0 review
You must log in to post a review.
Click here to log in
No reviews yet. Be the first to post a review.