रानी की वाव – तस्वीर जो छपी है १०० रूपये की नयी नोट पर

देश के प्राचीन इतिहास और इमारतों की बात करें तो आज भी बहुत सी इमारतें ऐसी है जो अपनी खासियत के लिए दुनियाभर में काफी मशहूत है। ऐसी ही एक ऐतिहासिक धरोवर है रानी की वाव , जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है।

ajab-ghazab-rani-ki-vav-in-gujrat-रानी की वाव

‘रानी की वाव’ 

११ वी सदी में इस वाव का निर्माण मुलाराजा के बेटे भीमदेव प्रथम की याद में उनकी विधवा पत्नी उदयमती ने करवाया था। जिसे बाद में करणदेव प्रथम ने पूरा किया।

ajab-ghazab-rani-ki-vav-in-gujratगुजरात के पाटन (पहले ‘अन्हिलपुर’ के नाम से जाना जाता था) जिले में स्थित इस बावड़ी के निर्माण में मारु-गुर्जर स्थापत्य शैली का इस्तेमाल बहुत ख़ूबसूरती से किया गया है।

ajab-ghazab-rani-ki-vav-in-gujrat-रानी की वाव

इस बावड़ी को बनाने का मूल मकसद दरअसल जल संरक्षण था। पाटन जिले में चूंकि बारिश कम होती है, इसीलिए सरस्वती नदी के किनारे रानी उदयमती ने इस वाव के निर्माण की योजना बनाई ताकि बरसात के समय इस वाव में जमा पानी बाद में लोगों के काम आये।

ajab-ghazab-rani-ki-vav-in-gujratइस बावड़ी के कुछ समय के इस्तेमाल के बाद सरस्वती नदी ने इसे पूरी तरह से जलव्याप्त कर दिया था और सैकड़ों सालों तक नदी में आने वाली बाढ़ की वजह से ये बावड़ी धीरे-धीरे कीचड, रेत और मिट्टी के नीचे दबती चली गयी। साल 1980 तक यह बावड़ी पूरी तरह से पानी से ही भरी हुई थी। कुछ समय बाद जब आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया ने इसे खोज निकाला था और उस समय इस बावड़ी की हालत बहुत ख़राब थी।

ajab-ghazab-rani-ki-vav-in-gujrat-रानी की वाव

रानी की वाव तकरीबन 64 मीटर लम्बी, 27 मीटर गहरी और 20 मीटर चौड़ी है। यह बावड़ी अपने समय की सबसे प्राचीन और सबसे अद्भुत निर्मितियों और कलाकृतियों का बेहद सुन्दर उदहारण दर्शाती है।

यह भी पढ़ें : दुनिया का सबसे खूबसूरत इस गाँव में नहीं है सड़कें

ajab-ghazab-rani-ki-vav-in-gujratबावड़ी में बनी बहुत सी कलाकृतियों में ज्यादातर भगवान विष्णु से सम्बंधित है। भगवान विष्णु के दशावतार के रूप में ही बावड़ी की मूर्तियों का निर्माण किया गया है, जिनमें से प्रमुख रूप से कल्कि, राम, कृष्णा, नरसिम्हा, वामन, वाराही और दुसरे मुख्य अवतार भी शामिल है।
ajab-ghazab-rani-ki-vav-in-gujrat-रानी की वाव

रानी की वाव में आज भी ऐसे कई आयुर्वेदिक पौधे देखें जा सकते है जिनका इस्तेमाल प्राचीन समय में बहुत गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता था। बावड़ी के नीचे एक छोटा द्वार भी है जिसके भीतर 30 किलोमीटर की एक सुरंग भी है, मगर फिलहाल इस सुरंग को मिट्टी और पत्थरों से ढक दिया गया है।

पहले यह सुरंग बावड़ी से निकलकर सीधी सिधपूर गांव को जाकर मिलती थी, जिसे बताया जाता है कि इसका उपयोग गुप्त निकास द्वार के रूप में उस समय राजा किया करते थे।

ajab-ghazab-rani-ki-vav-in-gujrat-रानी की वाव

सात मंजिला इस वाव की दीवारों और स्तंभों पर सैकड़ों नक्काशियां की गयी है। सात तलों में विभाजित इस सीढ़ीदार कुएं में नक्काशी की गयी 500 से भी अधिक बड़ी मूर्तियां और हजारों की संख्या में छोटी मूर्तिया है।

साल 2014 में रानी की वाव को यूनेस्को ने विश्व विरासत में शामिल किया है और भारत सरकार ने रानी की वाव को साल 2018 में हलके बैगनी रंग की 100 रूपये की नोट पर इस विश्व धरोहर की तस्वीर को सम्मान दिया है।

ajab-ghazab-rani-ki-vav-in-gujratदोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

ये है दुनिया के सबसे अजीब और विचित्र रेस्टोरेंट

पैसे वाला पेड़, जिस पर है सिक्कों की भरमार

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के चक्कर में हुए थे यहां कई हादसे

Leave a Reply