श्रीदेवी के इस मशहूर गाने में की गयी गलती आज तक पकड़ नहीं पाया कोई

एक खूबसूरत पत्रकार होने के साथ-साथ एक बहुत खूबसूरत डांसर और नखरीली अदाए भी इसमें थी। सिनेमा के परदे पर सीमा साहनी के इस रूप को दर्शाने वाली श्रीदेवी की इस फिल्म का नाम था ‘मिस्टर इंडिया’। जिसमें अनिल कपूर ने भी अभिनय किया था। 

bollywood-news-mistake-in-sridevi-song-hawa-hawai-श्रीदेवी

हवा हवाई गीत ( श्रीदेवी )

फिल्म में वैसे तो कई गाने थे, मगर जिस गाने ने इतिहास रचा उसके बोल थे ‘हवा हवाई’। इन दो शब्दों को सुनते ही हमें श्रीदेवी की तस्वीर सामने नज़र आ जाती है। आज Sridevi जी हमारे बीच नहीं रही, ऐसे में आज हम आपको उनके मशहूर गाने के एक किस्से के बारे में बताने जा रहे है। 

सीन परफेक्ट करने के चक्कर में Anil Kapoor ने खाये थे 17 थप्पड़

फिल्म में ‘हवा हवाई’ नामक इस गीत के लिए संगीतकार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल, निर्देशक शेखर कपूर, कोरियोग्राफर सरोज खान और गायिका कविता कृष्णमूर्ति से लेकर लेखक जावेद अख्तर तक इन सबका योगदान रहा था। इतने सारे बड़े नामों के बावजूद इस गाने के सुपरहिट होने के बाद आज भी लोगों को महज एक ही नाम याद आता है और है श्रीदेवी

bollywood-news-mistake-in-sridevi-song-hawa-hawai-श्रीदेवी

फिल्म के निर्देशक शेखर कपूर, अभिनेत्री मधुबाला से बेहद प्रेरित थे और चाहते थे कि उनकी इस फिल्म में कोई ऐसी अभिनेत्री हो जो हूबहू मधुबाला की डांस, अभिनय और अदाएं दिखा सके। फिर क्या था ये सारी खूबियां उन्हें श्रीदेवी में दिखाई दी और उनकी फिल्म में श्रीदेवी को लिया गया। इसके बाद फिल्म के साथ-साथ ये गीत ‘हवा हवाई’ भी सिर्फ श्रीदेवी का होकर रह गया। 

जब नशे में इस अभिनेता ने POOJA BHATT को कर दिया लहूलुहान

इस गीत को जावेद अख्तर साहब ने लिखा और कविता कृष्णमूर्ति ने इसे गाया था। मगर संगीतकार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की नज़र में कविता कृष्णमूर्ति इनकी पहली पसंद नहीं थी। लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने इस गीत को कविता कृष्णमूर्ति से महज शूटिंग के लिए गवाया था। इसके बाद फिल्म की डबिंग से पहले किसी और गायिका से गवाया जाने वाला था। 

bollywood-news-mistake-in-sridevi-song-hawa-hawai-श्रीदेवी

कविता कृष्णमूर्ति ने अपना काम कर दिया था मगर एक दिन लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल जी का उन्हें फ़ोन आया और उन्होंने कविता को बताया कि जिस गाने को तुमने गाया था उसे ही फिल्म में रखा जा रहा है। कविता को ख़ुशी तो हुई मगर वो इस गाने का एक रिटेक लेना चाहती थी। कविता ने लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल जी को बताया कि गाना गाते समय उन्होंने एक जगह पर गलती कर दी थी उसे सुधारना पड़ेगा। bollywood-news-mistake-in-sridevi-song-hawa-hawai-श्रीदेवी

ऐसे में लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल जी ने उन्हें जवाब दिया कि उन्होंने ये गाना कई बार सुना है जिसमें कोई गड़बड़ नहीं लगी। शायद ऐसा मैजिक दोबारा नहीं हो पायेगा और हो सकता है तुम भी दोबारा वैसा ना गए पाओगी। इसीलिए जो भी गाना है उसे हम वैसे ही फिल्म में रख रहे है। 

bollywood-news-mistake-in-sridevi-song-hawa-hawai

कविता कृष्णमूर्ति जिस गलती के बारे में बात कर रही थी वो गलती बाद में भी इस गाने में बनी रही और हर बार उसे इसी गलती के साथ सुना गया। गाने की एक लाइन कुछ इस तरह थी ‘जानू जो तुमने बात छुपाई’, जिसे कविता कृष्णामूर्ति ने ‘जीनु जो तुमने बात छुपाई’ गए दिया था।

bollywood-news-mistake-in-sridevi-song-hawa-hawai

ये ‘जीनु’ शब्द इस गाने के लिए काले टीके की तरह बन गया जिसे किसी की नज़र नहीं लगी और इस गीत ने इतिहास रच दिया।दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी ‘श्रीदेवी के इस मशहूर गाने में की गयी गलती आज तक पकड़ नहीं पाया कोई’ अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा। 

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

Leave a Reply