June 1, 2023

इस तरह मशहूर गायिका बनी जगराता में गाने वाली Neha Kakkar

Neha Kakkar भारत के उन गायिकाओं में से एक है जिनके गाने हमेशा सुर्खियां बटोरते है। बिना किसी शिक्षा के नेहा ने गाना सीखा और आज उनके टक्कर का इस इंडस्ट्री में कोई भी नहीं है। नेहा की सफलता के पीछे उनके करियर और निजी जिंदगी में आने वाली वो कई मुश्किलें है जिन्हें पार कर आज वो एक बड़ी गायिका बन पायी है। तो चलिए आज हम आपको इनसे जुडी कुछ ऐसी बातें बताते है जिन्हें शायद आप नहीं जानते होंगे।

biography-how-jagrata-singing-girl-neha-kakkar-became-world-famous-singer

Biography

Neha Kakkar का जन्म 6 जून 1988 को भारत के उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश में हुआ था। घर में सबसे छोटी नेहा ने जब बचपन में अपनी बड़ी बहन सोनू को गाते हुए सुना तो उनकी भी गाने में दिलचस्पी बढ़ने लगी। नेहा के पिता ऋषिकेश कक्कड़ उन दिनों स्कूलों के बाहर समोसे बेचने का काम किया करते थे। जिसके लिए नेहा को उनके स्कूल में चिढ़ाया भी जाता था।

biography-how-jagrata-singing-girl-neha-kakkar-became-world-famous-singer

नेहा अपनी बहन सोनू कक्कड़ को अपनी प्रेरणा मानती है क्योंकि सोनू कक्कड़ की वजह से परिवार को आर्थिक तौर पर मदद करने में सोनू का बहुत बड़ा हाथ था। नेहा ने 4 साल की उम्र में ही माता की चौकी और जगरातों में गाना शुरू किया और उस समय इसके लिए नेहा को 500 रुपये मिला करते थे, जो उस समय के हिसाब से उनके लिए बहुत ज्यादा मायने रखते थे। 

biography-how-jagrata-singing-girl-neha-kakkar-became-world-famous-singer

जैसे-जैसे नेहा बड़ी होती गयी, उन्हें और उनकी बहन को गायिकी के लिए पूरे शहर में जाना जाने लगा और आर्थिक तौर पर वो इतना कमा लेती थी कि उनके पिता को फिर समोसे की दूकान लगाकर समोसे नहीं बेचने पड़ते थे। ऋषिकेश के बाद नेहा अपने परिवार के साथ दिल्ली में आ गयी क्योंकि दिल्ली में ऋषिकेश के मुकाबले जगराता और लाइव परफॉरमेंस के लिए ज्यादा पैसे मिला करते थे। 

biography-how-jagrata-singing-girl-neha-kakkar-became-world-famous-singer

कई सालों तक जगराता और लाइव परफॉरमेंस करने के बाद एक दिन Neha Kakkar की बड़ी बहन सोनू कक्कड़ को बॉलीवुड में गाने का मौका मिल गया। विवेक ओबेरॉय अभिनीत फिल्म ‘दम’ के लिए सोनू ने ‘बाबूजी जरा धीरे चलों’ ये गीत गया था जो काफी मशहूर भी हुआ था। इसके बाद नेहा को भी ऐसा लगा कि वो भी आगे जाकर एक प्लेबैक सिंगर बन सकती है। 

biography-how-jagrata-singing-girl-neha-kakkar-became-world-famous-singer

साल 2006 में जब नेहा ग्यारहवीं कक्षा में थी, तो उस समय ‘इंडियन आइडल’ मशहूर होने लगा था, क्योंकि इसी दौरान अभिजीत सावंत इंडिया के पहले इंडियन आइडल बने थे। यही वो मंच था जो अच्छे गायकों को मौका दे रहा था। नेहा कक्कड़ ने इंडियन आइडल 2 का ऑडिशन दिया और टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब भी रही।

सभी प्रतियोगियों में उम्र में सबसे छोटी होने के बावजूद नेहा ने सभी जजों के दिल में अपनी जगह बना ली थी। हालांकि वो टॉप 8 में ही बाहर हो गयी थी, मगर उनकी गायिकी ने उनका भविष्य तय कर लिया था। 

biography-how-jagrata-singing-girl-neha-kakkar-became-world-famous-singer

इंडियन आइडल शो के बाद उन्हें हर जगह लाइव परफॉरमेंस के लिए बुलाया जाने लगा और इसी बीच इनकी मुलाक़ात मशहूर संगीतकार प्रीतम से हुई। प्रीतम ने ही Neha Kakkar को फिल्म ‘आ देखें जरा’ में ‘गजब भयो रामा’ ये गीत गाने का का मौका दिया।

नेहा के करियर का ये पहला गाना होता जो बिपाशा बासु पर फिल्माएं जाने वाला था। मगर फिल्म के निर्देशक को ऐसा लगा कि नेहा की आवाज़ बिपाशा बासु को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगेगी, तो ये गाना गायिका सुनिधी चौहान से गवाया गया।

biography-how-jagrata-singing-girl-neha-kakkar-became-world-famous-singer

इसके बाद नेहा को मशहूर संगीतकार और गायक ए आर रहमान के साथ काम करने का मौका मिला। जहां उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘ब्लू’ के ‘टाइटल थीम’ गाने के लिए अपनी आवाज़ दी। उनका पहला गीत फिल्म ‘मीराबाई नॉट आउट’ में ‘हाय रामा’ रहा है, जो काफी लोगों ने शायद ही सुना है।

नेहा को पहचान साल 2012 में फिल्म ‘कॉकटेल’ से मिली, जिसमें उन्होंने ‘सेकेंड हैंड जवानी’ ये गीत गाया था। इस गाने के मशहूर होने के बाद नेहा को कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा, उन्हें हर तरफ से गाने के ऑफर आने लगे थे। 

इन सभी लोगों में से एक थे हनी सिंह, जिन्होंने नेहा कक्कड़ की बहुत तारीफ़ की और उनकी आवाज़ को सभी गायकों में सबसे अलग होने की बात भी कही। नेहा ने पहली बार हनी सिंह के साथ ‘आओ राजा’ ये गीत गाया था जिसे बाद में कई सालों बाद फिल्म ‘गब्बर’ में फिल्माया गया था। इसके अलावा इन दोनों ने फिल्म ‘यारियां’ के लिए ‘आज दिन है सनी सनी’ ये गीत गाया था जो काफी वायरल हुआ और नेहा को इंडस्ट्री की टॉप गायिका में गिना जाने लगा। 

biography-how-jagrata-singing-girl-neha-kakkar-became-world-famous-singer

आगे चलकर साल 2017 में नेहा ने ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ नामक शो को जज किया और विधी के विधान ने साल 2018 में नेहा को ‘इंडियन आइडल – 10’ का जज बनाया, जिसमें वो 12 साल पहले एक प्रतियोगी के रूप में आयी थी। साल 2019-20 के इंडियन आइडल शो में भी नेहा जज के रूप में मौजूद है।

नेहा कक्कड़ अभी अविवाहित हैं। बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली लम्बे समय तक नेहा कक्कड़ के बॉयफ्रेंड रहे हैं। जब नेहा ने अपनी यह रिलेशनशिप खत्म होने का एलान किया, तो हिमांश को ट्विटर पर काफी ट्रोल किया गया। इसके बाद नेहा अपने एक्स बॉय फ्रेंड के बचाव में सामने आईं और कहा कि दोनों ने आपसी सहमति से रिश्ता खत्म किया। नेहा अपने ब्रेकअप को लेकर कई बार मीडिया में भी काफी भावुक हो चुकी है। 

biography-how-jagrata-singing-girl-neha-kakkar-became-world-famous-singer

नेहा सिर्फ फ़िल्मी दुनिया में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी एक बहुत बड़ी सेलिब्रिटी है। उनके मशहूर सिंगर बनने में ‘यूट्यूब’ का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है और आज नेहा ने फिल्म, टेलीविज़न और मीडिया जगत में अपना अच्छा खासा नाम कमा लिया है।

biography-how-jagrata-singing-girl-neha-kakkar-became-world-famous-singer

दोस्तों, आपको नेहा कक्कड़ का कौन सा वो गीत है जो बेहद पसंद है? कृपया कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइयेगा और जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा।…….NEXT

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

Leave a Reply