वैसे तो बॉलीवुड में कई ऐसी बड़ी बजट की फ़िल्में होती है जिनमें काम करने के लिए फ़िल्मी सितारों को एक बड़ी फीस दी जाती है। जितना बड़ा अभिनेता या अभिनेत्री उतना ही बड़ी उनकी फीस होती है। मगर, कई दफा ऐसा भी हुआ है कि इन फ़िल्मी सितारों ने अपने काम के लिए कोई भी फीस नहीं ली है। आज हम आपको उन्हीं कुछ सितारों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने पैसों से ज्यादा अपने किरदार के लिए फ़िल्में की है और कोई भी फीस नहीं ली है।
फरहान अख्तर
फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के लिए फरहान ने खूब मेहनत करके अपने शरीर को फ़ीट बनाया था। फरहान ने मिल्खा सिंह के किरदार को इस फिल्म में बखूबी निभाया और ये फिल्म फरहान की अब तक की सबसे अच्छी फिल्म मानी जाती है। इस फिल्म के लिए फरहान ने कोई भी फीस नहीं ली है, क्यूंकि खुद मिल्खा सिंह ने भी अपनी बायोपिक की राइट्स के लिए सिर्फ एक रुपये लिए थे।
फरहान को लगा कि जिस इंसान पर ये फिल्म बन रही है, जब वो इंसान ही कोई पैसे नहीं ले रहा वो खुद उस किरदार को करने के लिए कैसे पैसे ले सकते है। उनके साथ फिल्म में अभिनेत्री रही सोनम कपूर ने शगुन के तौर पर महज ११ रुपये लिए थे। फरहान की इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद भी किया।
दीपिका पादुकोण
दीपिका को बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे महंगी फीस लेने वाली सितारों में गिना जाता है। मगर बहुत कम लोग ये जानते है कि अपनी पहली फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के लिए दीपिका ने कोई भी फीस नहीं ली थी। दीपिका फिल्म इंडस्ट्री में नयी थी और उन्हें बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख़ खान के साथ फिल्म में लिया जा रहा था। तो उन्हें लगा कि वो इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं लेंगी।
शाहरुख़ खान के साथ काम करने के बाद दीपिका की ब्रांड वैल्यू काफी बढ़ गयी। फिल्म ‘ओम शान्ति ओम’ के सुपरहिट होने के बाद दीपिका को काफी फिल्मों के ऑफर आने लगे।
शाहिद कपूर
फिल्म ‘हैदर’ में शाहिद कपूर के अभिनय को उनके अब तक के सबसे दमदार अभिनय में गिना जाता है। इस किरदार के लिए शाहिद ने अपना सिर भी मुंडवा लिया था। यह फिल्म कश्मीर के मुद्दे पर बनी थी और इसी वजह से इस फिल्म के बजट को काफी कम रखा गया था, क्यूंकि कश्मीर में शूटिंग करना भी इतना आसान नहीं था। ऐसे में शाहिद कपूर ने फैसला लिया कि इस फिल्म के लिए वो कोई फीस नहीं लेंगे।
शाहिद कपूर के साथ फिल्म का निर्देशन कर रहे विशाल भरद्वाज ने भी कोई भी फीस ना लेने का फैसला ले लिया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और इसे भारतीय सिनेमा की अच्छी फिल्मों में गिना जाता है।
सलमान खान
वैसे तो सलमान खान ने कई कमर्शियल फिल्मों में काम किया है और ज्यादातर वो अपनी फिल्म का निर्माण खुद ही करते है। इनकी एक्टिंग फीस इतनी ज्यादा है कि उन पैसों में एक फिल्म भी बन सकती है। मगर हैरानी की बात यह है कि सलमान खान ने ऐसी कई फ़िल्में है जिनके लिए उन्होंने कोई फीस नहीं ली है।
एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने बताया था कि जितनी भी फिल्मों में उन्होंने स्पेशल अपीयरेंस किये है उन सभी फिल्मों के लिए उन्होंने कोई भी फीस नहीं ली है। बता दें कि सलमान बॉलीवुड में अब तक सबसे ज्यादा करीब ३० फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस कर चुके है और आगे भी करते रहेंगे।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक अमिताभ बच्चन ने भी फिल्म ‘ब्लैक’ के लिए कोई भी फीस नहीं ली थी। अमिताभ, संजय लीला भंसाली की इस फिल्म से इतने प्रभावित हुए थे कि जब उन्हें ये किरदार करने के लिए कहा गया तो उन्होंने पैसे लेने से साफ़ इनकार कर दिया था। इसके अलावा अमिताभ ने कई फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस किये जिसके लिए उन्होंने कोई भी फीस नहीं ली है।
इनमें से एक स्पेशल अपीयरेंस उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘गंगा’ के लिए भी किया है जो उनके मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत ने बनाई थी। दीपक ने अमिताभ से इस फिल्म में काम करने की गुजारिश के साथ उन्हें पैसे देने की भी बात की थी। मगर अमिताभ उनके इस ऑफर को भावनात्मक तौर पर ले गए और उनसे कहा कि उनकी वजह से वो परदे पर अच्छा दिख पाता हूं, इसलिए वो खुद उनके काम के आभारी है।
शाहरुख़ खान
फिल्म ‘हे राम’ में अभिनेता कमल हसन के साथ शाहरुख़ खान ने एक स्पेशल अपीयरेंस किया था। कमल हसन ने एक इंटरव्यू के दौरान ये बताया था कि कई लोग ऐसा कहने के लिए बोल दिया करते है कि कमल हसन के साथ एक सीन करना भी उनके लिए बहुत मायने रखता है। मगर असलियत में कोई भी उनकी फिल्म में नहीं आता था। लेकिन जब उन्होंने शाहरुख़ खान को फिल्म ‘हे राम’ के कहा तो शाहरुख़ ने फ़ोन पर ही इस फिल्म में काम करने के लिए हां कह दिया था।
फिल्म में अपने सीन खत्म करने के बाद जब शाहरुख़ को पता चला कि फिल्म ओवर बजट हो चुकी है तो उन्होंने उस समय कोई फीस नहीं ली और कहा कि वो फिल्म रिलीज़ के बाद अपनी फीस ले लेंगे। फिल्म रिलीज़ हुई और दर्शकों को पसंद भी आयी, जिसके बाद कमल हसन ने उन्हें फिर से फीस लेने को कहा तो इस बार भी उन्होंने इस बार भी फीस लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद कमल हसन ने शाहरुख़ खान ने एक घड़ी दी थी, जिसे शाहरुख़ ने अपनी फीस समझकर रख लिया था।
आमिर खान
अपनी हर फिल्म में अपने अभिनय से दर्शकों को हैरान कर देने वाले आमिर खान अपनी किसी भी फिल्म के लिए एक्टिंग फीस नहीं लेते है। इनका फिल्मों में काम करने का तरीका बाकियों के मुकाबले थोड़ा हट के है। जिसमें वो फिल्म बनने के पहले नहीं बल्कि फिल्म रिलीज़ होने के बाद प्रॉफिट में से एक हिस्सा लेते है। ताकि अगर फिल्म ना चले तो कम से कम आमिर की वजह से फिल्म बनाने वाले का नुकसान ना हो।
मीना कुमारी
भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित अभिनेत्रियों में से एक है मीना कुमारी, जिनकी फिल्म ‘पाकीज़ा’ को भला कौन भुला सकता है। हर एक कोई मीना कुमारी की इस फिल्म को उनके अभिनय के लिए याद किया करता है जिसे हिंदी सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ अभिनय में भी गिना जाता है।
इस फिल्म में अभिनय के लिए मीना कुमारी ने कोई भी पैसे नहीं लिए थे। फिल्म को बनने में भी कई साल लग गए थे और फिल्म की रिलीज़ भी करीब १६ साल तक रुकी रही थी। जब ये फिल्म रिलीज़ हुई उस समय मीना कुमारी काफी बीमार थी और फिल्म रिलीज़ के कुछ दिनों बाद ही उनकी मृत्यु हो गयी थी।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
इस इंडस्ट्री में नवाज सबसे ज्यादा संघर्ष करने वाले सितारों में से एक है। कई सालों के संघर्ष के बावजूद नवाज अभी भी अभिनय को सबसे बड़ा दर्जा देते है। वैसे तो नवाज ने भी कई फिल्मों में काम करने के लिए पैसे नहीं लिए है, मगर यहां फिल्म ‘मंटो’ की चर्चा करना जरुरी है।
‘सादत हसन मंटो’ से नवाज पहले से प्रभावित थे और उन्हें कभी नहीं लगा था कि बॉलीवुड में कोई भी उनकी बायोग्राफी पर फिल्म बनाएगा और नवाज को ही मंटो का किरदार करने का मौका मिलेगा। इसीलिए जब नंदिता दास ने नवाज को इस फिल्म में रोल ऑफर किया तो उन्होंने कोई भी फीस लेने से मना कर दिया था। नवाज के मुताबिक कुछ किरदार पैसों से ज्यादा बड़े होते है, मंटो भी उनके लिए वैसे ही किरदार रहे है।
दोस्तों, आपके मुताबिक इन सितारों में से किसका फिल्मों के लिए पैसे ना लेने का कारण सर्वश्रेष्ठ था कृपया कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइयेगा और जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा।