December 1, 2023

LAGAAN – आमिर खान से पहले इन अभिनेताओं को ऑफर हुई थी ये फिल्म

निर्देशक आशुतोष गोवारीकर की फिल्म LAGAAN तो आपने देखी ही होगी? इस फिल्म में अभिनेता आमिर खान और ग्रेसी सिंह के साथ कई कलाकारों ने अपनी अभिनय क्षमता दिखाई थी। आमिर खान की यह पहली फिल्म थी जिसे भारत ही नहीं बल्कि बाहरी देश में भी ऑस्कर जैसे अवार्ड के लिए नामांकित किया गया था। आज हम आपको इस फिल्म के बारे में कुछ अनसुने तथ्य बताने जा रहे है।

ajab-jankari-bollywood-film-LAGAAN-lesser-known-facts-लगान

फिल्म LAGAAN

आमिर खान को इस फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आयी और उन्होंने आशुतोष गोवारीकर को इस फिल्म के लिए अपनी सहमति दे दी थी। मगर, कई निर्माताओं से संपर्क करने के बावजूद कोई भी इस फिल्म के लिए तैयार नहीं हुआ और जो हुए वो अपनी शर्तों पर इस फिल्म प्रोडूस करना चाहते है और कहानी में भी बदलाव करना चाहते थे। आखिरकार आमिर खान ने इस फिल्म को प्रोडूस किया।

ajab-jankari-bollywood-film-LAGAAN-lesser-known-facts-लगान

इस फिल्म का पहला कट शुरुवात में करीब ७ घंटे और ३० मिनिट का था, बाद में थिएटर में प्रदर्शन इस फिल्म की लम्बाई करीब ३ घंटे और ४४ मिनिट की थी।
फिल्म में ग्रेसी सिंह के पहले बॉलीवुड की अभिनेत्रियां नंदिता दास, सोनाली बेंद्रे और अमीषा पटेल को गौरी के किरदार के लिए देखा जा रहा था। आमिर ने रानी मुखर्जी को इस किरदार के लिए चुना मगर रानी मुखर्जी के पास इस फिल्म को करने के लिए तारीखें नहीं थी।

ajab-jankari-bollywood-film-LAGAAN-lesser-known-facts-लगान

आशुतोष गोवारीकर ने भुवन के किरदार के लिए पहले शाहरुख़ खान, ऋतिक रोशन, बॉबी देओल और अभिषेक बच्चन को देने का सोचा था। शाहरुख़ खान ने तो इस किरदार के करने के लिए मना भी कर दिया था।
आमिर खान ने अपने किरदार के लिए अपने कान छिदवाये थे और कान में बाली पहनने का फैसला किया और पहनने के लिए चांदी के छल्ले उन्होंने किरण राव से लिए थे जो उस समय फिल्म की सहायक संपादक थी। फिल्म LAGAAN की पूरी शूटिंग गुजरात के भुज के गावों में हुई थी। शूटिंग ख़त्म होने के ६ महीने बाद ही भुज प्रमुख रूप से प्रभावित हुआ था।

शोले – धर्मेंद्र की इस गलती से अमिताभ बच्चन की चली जाती जान

शूटिंग के समय भुज में कोई लक्जरी होटल नहीं था, इसी वजह से आमिर खान ने एक नवनिर्मित काम्प्लेक्स किराये पर लिया था, जिसमें उनके शूटिंग के पूरे दल को रहने की व्यवस्था की गयी थी और एक विशेष हाउसकीपिंग टीम को रखा गया था।

ajab-jankari-bollywood-film-LAGAAN-lesser-known-facts-लगान

शूटिंग के दौरान आशुतोष गोवारीकर को स्लीप डिस्क का सामना करना पड़ा और उन्हें ३० दिनों तक आराम करना पड़ा था। लेकिन ऐसी हाल में भी उन्होंने मॉनिटर को अपने बिस्तर के बगल में रखकर काम किया था।
फिल्म LAGAAN में मैच के दौरान जो भीड़ दिखाई पड़ती है वो वास्तव में गांव के ही लोग है, जो फिल्म का हिस्सा बनने हर दिन आते थे और शूटिंग के दौरान पूरे दिन धुप में बैठते थे। आमिर खान ने दुनिया भर में रिलीज़ के पहले विशेष रूप से भुज के गांववालों को यह फिल्म दिखाई थी।

ajab-jankari-bollywood-film-lagan-lesser-known-facts-लगान

LAGAAN फिल्म की शूटिंग के दौरान जेमी और केटकीं नामक दो ब्रिटिश कलाकार एक-दुसरे को डेट कर रहे थे और शूटिंग के दौरान ही इन दोनों की शादी करा दी गयी जिसमें कन्यादान आमिर खान और उस समय उनके साथ उनकी पत्नी रीना दत्ता ने किया था। यह पहली भारतीय फिल्म थी जिसका प्रीमियर चीन में हुआ था।

जब संजय दत्त ने भीड़ में मौजूद गुंडों के लिए निकाली थी तलवार

इस पूरी फिल्म में आमिर खान आखिरी गेंद पर छक्का लगाया था और पूरी पारी में आउट नहीं हुए थे। मगर आमिर खान ने यह स्वीकार किया कि वो एक बार आउट जरूर हुए थे।

फिल्म लगान के नाम सबसे ज्यादा अंग्रेजी कलाकारों के एक साथ काम करने का भी रिकॉर्ड है। बता दें कि फिल्म में तो वैसे गांव की टीम से अंग्रेजों की टीम को हारते हुए दिखाया गया है, मगर असलियत में इन दोनों टीम के हुए मैच में अंग्रेजों की टीम जीती थी।

ajab-jankari-bollywood-film-lagan-lesser-known-facts

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इस फिल्म के बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

Reviews

No review
5
0 review
4
0 review
3
0 review
2
0 review
1
0 review
0
0 review
You must log in to post a review.
Click here to log in
No reviews yet. Be the first to post a review.