सिनेमा जगत में अपने असल नाम से कम और गब्बर सिंह के नाम से ज्यादा पहचाने जाने वाले अभिनेता Amjad Khan एक बेहतरीन अभिनेता थे। परदे पर गब्बर सिंह के किरदार को बखूबी निभाने वाले अमजद खान को आज भी दुनिया गब्बर सिंह के रूप में याद किया करती है। अपने काम के दौरान Amjad Khan को चाय पीने की लत थी, लेकिन एक दिन जब उन्हें चाय नहीं मिली तो उन्होंने कुछ ऐसा किया जो कोई सोच भी नहीं सकता। चलिए जानते है क्या है किस्सा?
फिल्म ‘शोले’ में गब्बर सिंह का किरदार निभाने वाले अमजद खान इस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे। इस फिल्म की कहानी जावेद अख्तर और सलीम खान ने साथ में मिलकर लिखी थी।
उन्हें Amjad Khan की आवाज़ गब्बर के किरदार के हिसाब से दमदार नहीं लगी। इसके पहले वो इस किरदार के लिए अभिनेता डैनी को लेना चाहते थे। मगर किस्मत से कुछ ऐसा हुआ कि अमजद खान को इस किरदार के लिए चुना गया और उन्होंने इतिहास बना डाला।
Amjad Khan से जुड़े कुछ किस्से ऐसे है जो उनके दोस्तों और शूटिंग के दौरान काफी मशहूर थे। उनको चाय पीने का बड़ा शौक था। हर रोज वो करीब 30 कप चाय तक पी जाया करते थे। लेकिन अगर उन्हें चाय ना मिले तो काम करना बेहद मुश्किल हो जाया करता था।
ऐसे ही एक दफा वो पृथ्वी थिएटर में एक नाटक का रिहर्सल कर रहे थे। उस दौरान उन्हें चाय नहीं मिली जिससे वो परेशान हो गए। सेट पर जब उन्होंने इस बारे में पुछा तो खबर लगी कि चाय बनाने के लिए दूध ख़त्म हो गया है।
बस, फिर क्या था अपनी चाय की तलब मिटाने के लिए Amjad Khan अगले दिन सेट पर एक नहीं बल्कि दो भैसें लाकर बांध दी और चाय वाले को हिदायत दी कि चाय बनती रहनी चाहिए।
चाय पीने की लत जितनी इनको थी उतनी शायद ही किसी और को रही होगी और दोस्ती के मामले में भी वो किसी से पीछे नहीं थे। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ उनकी बेहद गहरी दोस्ती थी।
इन दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया जो सुपरहिट भी रही। इन दोनों की अधिकतर फिल्मों में अमिताभ बच्चन हीरो रहा करते थे और Amjad Khan उस फिल्म में खलनायक की भूमिका में नज़र आया करते थे।
दोस्तों, आपको Amjad Khan और अमिताभ बच्चन की जोड़ी वाली कौन सी फ़िल्में पसंद है? कृपया कमेंट बॉक्स में लिखकर उनके नाम जरूर बताइयेगा और यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर करना मत भूलियेगा।